@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Pixabay

मॉनसून में AC चलाना चाहिए या नहीं?, बता रहे हैं एक्सपर्ट

गर्मियों के मौसम में सूखी गर्मी पड़ती है यानी इस समय आपकी स्किन सिर्फ पसीने आने पर ही गीली होती है, बाकी समय सूखी.

Image Credit: Pixabay

लेकिन बरसात के मौसम में ह्यूमिडिटी के चलते हर वक्त स्किन चिपचिपी रहती है, लेकिन AC चलाने से ये चिपचिनापन खत्म हो जाता है.

Image Credit: Unsplash

इसी वजह से लोग बरसात के मौसम में भी AC का यूज़ करते हैं, लेकिन आपको बता दें एक्सपर्ट इस पर क्या कहते हैं.

Image Credit: Pixabay

Daewoo India के मैनेजिंग डायरेक्टर एच.एस भाटिया बता रहे हैं कि मॉनसून में AC चलाना चाहिए या नहीं.

Image Credit: Pixabay

मिस्टर भाटिया के मुताबिक मॉनसून में AC का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सिर्फ ड्राय मोड (Dry Mode) पर.

Image Credit: Pixabay

ड्राय मोड पर चलाने के दो फायदे हैं पहला आप कंफर्टेबल महसूस करेंगे, AC बार-बार ऑन ऑफ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Image Credit: Pixabay

और दूसरा ये फंगस को भी फैलने से रोकेगा, क्योंकि बरसात के मौसम में नमी से कई जगह फफूंदी की शिकायत होने लगती है.

Image Credit: Unsplash

ड्राय मोड के अलावा आप AC को 24 से 26 डिग्री पर चलाएं, इससे घर ठंडा रहेगा और बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा.

Image Credit: Pixabay

इसके अलावा अपने AC के आउटडोर यूनिट को साफ करते रहें, इस पर बारिश का पानी या किसी भी तरह का पानी जमा न होने दें.

Image Credit: Pixabay

AC के अलावा आप घर में  डीह्यूमिडिफ़ायर भी लगा सकते हैं, इससे घर में नमी का स्तर कम रहेगा AC ज्यादा बिजली की खपत से भी बचेगा.

Image Credit: Pixabay

और देखें

घरों में क्यों हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट, एक्सपर्ट बता रहे हैं गलतियां

क्लिक करें