इन ग्रहों पर हो सकती है हीरे की बारिश!

Image credit: Unsplash

सोचिए क्‍या होगा जब आसमान से बारिश की जगह हीरे बरसने लगेंगे.

Image credit: Unsplash

जी हां, साइंटिस्‍टों ने पाया है कि यूरेनस और नेपच्यून जैसे सुदूर बर्फीले ग्रहों के आसमान में हीरे की बारिश हो सकती है. 

Image credit: Unsplash

एक सर्वे में पता चला कि हीरे यूरेनस और नेपच्यून के उथले क्षेत्रों के समान टेम्‍प्रेचर और दबाव पर बन सकते हैं. 

Image credit: Unsplash

यह भी पता चल है कि हीरे इन ग्रहों की आंतरिक संरचना और चुंबकीय क्षेत्र को साइज देने में भूमिका निभा सकता है.

Image credit: Unsplash

इसके अलावा, हीरे की बारिश उन गैस ग्रहों पर भी संभव होगी, जो नेप्च्यून और यूरेनस से छोटे हैं और जिन्हें "मिनी-नेप्च्यून" कहा जाता है.

Image credit: Unsplash

ऐसे ग्रह हमारे सौर मंडल में मौजूद नहीं हैं, लेकिन वे इसके बाहर एक्सोप्लैनेट के रूप में मौजूद हैं.

Image credit: Unsplash

यह सर्वे नेचर एस्ट्रोनॉमी जर्नल में पब्लिशड हुआ है. 

Image credit: Unsplash

एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस इंटरनेशनल सर्वे टीम में यूरोपीय XFEL, हैम्बर्ग में जर्मन अनुसंधान केंद्र DESY और हेल्महोल्ट्ज़ केंद्र ड्रेसडेन-रॉसेंडोर्फ के वैज्ञानिकों के साथ-साथ कई यूनिवर्सिटी शामिल हैं. 

Image credit: Unsplash