अयोध्‍या में 7 दिनों तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान, ये रही कार्यक्रम की पूरी डिटेल

X/@ShriRamTeerth

16 जनवरी: मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू नदी के तट पर दशाविद स्नान और उसके बाद विष्णु पूजन एवं गोदान किया जाएगा.

Image credit: Unsplash
Insta/myogi_adityanath

17 जनवरी: रामलला की मूर्ति के साथ शोभायात्रा अयोध्या भ्रमण करेगी, भक्त मंगल कलश में सरयू जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे.

Image credit: PTI

18 जनवरी: गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण, वास्तु पूजा आदि के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे.

X.@ShriRamTeerth

19 जनवरी: अग्नि स्थापना और नवग्रह स्थापना एवं हवन किया जाएगा.

Image Credit: Unsplash

20 जनवरी: मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास होगा.

Image Credit: Unsplash

21 जनवरी: 125 कलशों से दिव्य स्नान के बाद शय्याधिवास किया जाएगा.

Image Credit: Unsplash

22 जनवरी: दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामल्ला के विग्रह का अभिषेक होगा.

अयोध्या की सड़कों पर लगेंगे इंस्‍ट्रक्‍शन बोर्ड, कुछ रास्‍तों पर बैन हो सकते हैं ई-रिक्शा

Image credit: Pexels
click here