Byline Ritu Sharma
27/08/2024 महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव की धूम
Image credit: PTI
भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के पर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व के दौरान 'दही हांडी' भी फोड़ी जाती है.
Image credit: PTI
‘गोविंदा' ऊंचाई पर लटकी दही हांडी को फोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाते हैं.
Image credit: PTI
मान्यता के अनुसार, कान्हा को दही और मक्खन बहुत पसंद था. इसलिए वो मटकी फोड़ देते थे.
Image credit: PTI
यही कारण है कि कृष्ण भक्त जन्माष्टमी के बाद दही हांडी को फोड़कर उनके बचपन को याद करते हैं.
Image credit: PTI
दही हांडी आमतौर पर चौराहे, गली-मोहल्ले या खुले मैदानों में ऊंचाई पर बांधी जाती है.
Image credit: PTI
जो टोली दही हांडी को फोड़ने में कामयाब होती है, उसे इनाम में अच्छी खासी रकम मिलती है.
Image credit: PTI
इस बार संस्कृति युवा प्रतिष्ठान ने दही हाड़ी पर सबसे बड़ा इनाम रखा है, जो 25 लाख रुपये है.
और देखें
बारिश में बेहाल मुंबई, सड़कों, पटरियों पर पानी ही पानी, जान लें आज IMD की भविष्यवाणी
जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड
जगन्नाथ मंदिर कहां है और कितने द्वार हैं टेंपल से जुड़ी ये हैं वह 10 जानकारी
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here