Cyclone Remal: गंभीर चक्रवाती तूफान का नाम कैसे पड़ा 'रेमल', आखिर क्या है इसका मतलब?
Story created by Aishwarya Gupta
26/05/2024 चक्रवार्ती तूफान ‘रेमल' रविवार (26 मई) की रात पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकरा सकता है.
Image Credit: PTI
मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान के साथ कम से कम 135 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
Image Credit: PTI
समंदर में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इससे समंदर से सटे कुछ निचले इलाके डूब सकते हैं. पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की भी आशंका है.
Image Credit: PTI
‘रेमल' एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘रेत'. यह नाम ओमान का दिया हुआ है. ‘रेमल' एक चक्रवाती तूफान है.
Image Credit: PTI
तूफान वायुमंडलीय विक्षोभ या डिस्टर्बेंस की वजह से आते हैं. यह कम दबाव वाले क्षेत्र में बनता है.
Image Credit: PTI
समंदर के उपर गर्म और नम हवा उठती है. फिर जब ये किसी ठंडी सतह से टकराते हैं तो तेज बारिश होती है और तेज हवाएं चलने लगती हैं. फिर यह तूफान का रूप ले लेता है.
Image Credit: PTI
मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में बिजली और संचार लाइनें, कच्ची सड़कें, फसलें और बगीचों को भारी नुकसान हो सकता है.
Image Credit: PTI
कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को ऐसी जगहों को खाली करने और सुरक्षित इनडोर स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
Image Credit: PTI
और देखें
हाथों में ड्रिप लगे अस्पताल के बेड पर दिखे 'बिग बॉस विनर' मुनव्वर, ये तस्वीर देख परेशान हुए फैंस
हर जगह बढ़ा चक्रवात तूफान 'रेमल' का खौफ! जानिए किन इलाकों पर सबसे ज्यादा करेगा असर
क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह
शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा
Click Here