'सन सनन' गाने पर इस गोलू मोलू बच्‍ची ने दिए ऐसे एक्‍सप्रेशन, यूजर्स बोले- अशोका की असली विनर

Story created by Shikha Sharma

17/05/2024

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म 'अशोका' का गाना "सन सनाना" सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 


दरअसल हाल ही में इंटरनेट पर 'अशोका' ट्रेंड काफी फेमस हुआ था. जिसके बाद ये गाना भी ट्रेंड करने लगा.


इस ट्रेंड में लोग अपने मेकअप स्किल, न्‍यू हेयर स्‍टाइल, इंडियन ड्रेस पहन 'सन सनाना' गाने पर डांस करते नजर आ रहे थे.


अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी गोलूमोलू बच्‍ची इस गाने पर डांस करती और फुल एक्‍सप्रेशन देती नजर आ रही है.

Instagram/@cheverlakelsey

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cheverlakelsey अंकाउट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे 49 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

Instagram/@cheverlakelsey

1.21 मिनट के इस वीडियो को देख हर कोई इस छोटी सी क्‍यूट बच्‍ची का दीवाना हो गया है.

Instagram/@cheverlakelsey

बच्‍ची के एक्‍सप्रेशन इतने प्‍यारे हैं, कि आप उसे देखकर ही उसके क्‍यूट गोल गोल गाल खींचने को उत्‍साहित हो जाएंगे.

Instagram/@cheverlakelsey

और देखें

अचानक बिगड़ी राखी सावंत की तबीयत, वायरल हो रही हैं एक्ट्रेस की हॉस्पिटल से तस्वीरें

कौन कहेगा इनको दादी मां... उम्र मात्र 34 साल, इस इन्फ्लुएंसर ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस 

क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

Click Here