Byline Shikha Sharma
30/08/2024
इन देशों के पास नहीं हैं अपने एयरपोर्ट
Image credit: Lexica
तकनीक के इस जमाने में कुछ देश ऐसे भी है, जिनके पास अपने एयरपोर्ट नहीं हैं.
Image credit: Lexica
आमतौर पर ये छोटे देश होते हैं जिनकी आबादी कम होती है या फिर ये ऐसे देश होते हैं जो भौगोलिक रूप से अन्य देशों के करीब स्थित होते हैं.
Image credit: Lexica
आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जिनके पास अपने एयरपोर्ट नहीं हैं.
Image credit: Unsplash
वैटिकन सिटी: दुनिया का सबसे छोटा देश होने के कारण यहां एयरपोर्ट नहीं है.
Image credit: Unsplash
अंडोरा: पहाड़ों से घिरा यह देश इटली और फ्रांस के बीच स्थित है.
Image credit: Unsplash
लिकटेंस्टीन: स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच स्थित यह देश भी एयरपोर्ट के बिना जाना जाता है.
Image credit: Unsplash
मोनाको: फ्रांस के दक्षिणी तट पर स्थित यह छोटा देश भी एयरपोर्ट की सुविधा नहीं प्रदान करता.
Image credit: Unsplash
सैन मैरिनो: इटली के घिरे हुए इस देश में भी कोई एयरपोर्ट नहीं है.
और देखें
आने वाले सालों के लिए क्या कहती है बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड
जगन्नाथ मंदिर कहां है और कितने द्वार हैं टेंपल से जुड़ी ये हैं वह 10 जानकारी
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here