Image credit: NDTV

सीएम नवीन पटनायक ने 'श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प' का उद्घाटन किया, जानें मंदिर की खासियतें

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना पुरी जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन किया.

Image credit: NDTV

सीएम पटनायक ने पुरी के गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव और लगभग 90 मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं हजारों भक्तों की उपस्थिति में श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प को जनता को समर्पित किया.

Image credit: NDTV

यह प्रोजेक्ट ऐतिहासिक पुरी जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ बनाया गया है. हेरिटेज कॉरिडोर को श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प नाम दिया गया है. 

Image credit: NDTV

उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंदिर में पूजा-अर्चना करते दिखे. 

Image credit: NDTV

परियोजना का उद्घाटन करने के बाद, सीएम पटनायक पुरी के राजा दिब्यसिंघा देब और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंदिर के चारों ओर एक जुलूस में नंगे पैर चले.

Image credit: NDTV

वहीं, सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि 'भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से यह परियोजना संभव हुई है.'

Image credit: NDTV

इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिर के आसपास पार्किंग स्थल, श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सड़क और पुल, श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र, क्लॉकरूम, शौचालय और कई अन्य सुविधाओं का विकास किया गया है. 

Image credit: NDTV

उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर तीर्थ नगरी पुरी को फूलों, रंग बिरंगी रोशनी और भित्तिचित्रों से सजाया गया है. 

Image credit: NDTV

बता दें कि ओडिशा सरकार ने साल 2019 में पुरी जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का एलान किया था. 

Image credit: NDTV

मंदिर के चारों तरफ 75 मीटर का हेरिटेज कॉरीडोर शामिल है. 

Image credit: NDTV

ग्रीन बफर जोन, पैदल पथ, एक रिसेप्शन सेंटर, कल्चरल सेंटर, लाइब्रेरी, जगन्नाथ बल्लभ तीर्थ क्षेत्र का निर्माण भी किया गया है. 

Image credit: NDTV

साथ ही भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर, संबलपुर के समलेश्वरी मंदिर और बेरहमपुर के तारा तारिणी मंदिर में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. 

Image credit: NDTV

और देखें

राम मंदिर में लगा पहला सोने का दरवाजा, कुछ ऐसा होगा अयोध्‍या को टूरिस्‍ट सेंटर, म्‍यूजियम

Ram Mandir Photos: राम मंदिर की नई तस्‍वीरें आई सामने

Ayodhya Ram Temple: पहले और अब

iPhone में है दम! 16,000 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी नहीं हुआ फोन को कोई नुकसान

Click Here