कीड़ों से भरा बर्गर खाते शख्स को देख लोगों के उड़े होश

Byline - Sangya Singh

एक चीनी शख्स ने तो वायरल होने के लिए हद कर दी. शख्स कीड़ों से भरे बर्गर का मजा लेता दिखा.

Video Credit: @eaters.cn

Video Credit: @eaters.cn

वीडियो देखकर सच में किसी के मन में भी सिहरन पैदा हो जाए.

Video Credit: @eaters.cn

शख्स बड़े मजे से इस अजीबोगरीब बर्गर का मजा लेता दिख रहा है.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "इसे देखने के बाद कौन-कौन उल्टी कर रहा है? कृपया इसे लाइक करें."

Video Credit: @eaters.cn

2021 में यूरोपीय खाद्य सुरक्षा एजेंसी (EFSA) द्वारा स्वीकृति के बाद, पीले कीड़े को अब विभिन्न व्यंजनों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Image Crdit: @ecotox_disva_univpm

"कीड़े" कहे जाने के बावजूद, मीलवर्म वास्तव में बीटल लार्वा हैं और यूरोप में पालतू जानवरों के भोजन में एक घटक के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं.

Image Credit: @meal__worm

प्रोटीन, वसा और फाइबर से भरपूर, वे आने वाले सालों में यूरोप की प्लेटों पर दिखाई देने वाले कई कीड़ों में से पहले होने की संभावना है.

Image Credit: @meal__worm

खानपान में मामूली बदलाव से महिला ने घटाया 45 किलो वजन

Click Here