Chhath puja 2023: कब है छठ पूजा, खराना का क्या है महत्व, जानिए इस त्योहार के बारे में
Image credit: Pexels छठ पूजा उत्सव 17 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगा. छठ एनर्जी और लाइफ के परम स्रोत सूर्य की पूजा को समर्पित है.
Image credit: Pexels त्योहार की शुरुआत नहाय खाय (स्नान और दावत) से होती है, जहां भक्त अनुष्ठानिक स्नान करते हैं और सादा भोजन करते हैं.
Image credit: Pexels अगले दिन, खरना में पूरे दिन व्रत किया जाता है, जिसे देवताओं को प्रसाद के रूप में सूर्यास्त के बाद ही पूर्ण किया जाता है.
Image credit: Pexels तीसरे दिन मुख्य अनुष्ठान होते हैं. श्रद्धालु, आमतौर पर महिलाएं, सूर्योदय से पहले जल निकायों पर इकट्ठा होते हैं, चाहे वे नदियाँ हों या तालाब.
Image credit: Pexels Image credit: Pexels कमर तक पानी में खड़े होकर, भक्त भजन और प्रार्थना करते हुए उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
Image credit: Pexels छठ पूजा के मौके पर खीर बनाना शुभ माना जाता है. गुड़ की खीर सभी जगह बहुत फेमस है. इसे रसखीर के नाम से भी जाना जाता है.
Image credit: Pexels छठ पूजा में सूर्य देव, उनकी बहन छठी मैया, उनकी पत्नी उषा, प्रत्युषा की पूजा करने की परंपरा है.
Image credit: Pexels Diwali पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के बाद इन जगहों पर जरूर रखें दीपक, बरसेगी कृपा और होगा अपार धनलाभ
Image credit: Pexels क्लिक करें