Story Created By: Renu Chouhan

इन व्यक्तियों का मज़ाक कभी नहीं बनाना चाहिए

Image Credit: Unsplash

हम अपनी रोज़ाना की लाइफ में बहुत से लोगों से मज़ाक करते हैं, हसंने के लिए या फिर टाइम पास करने के लिए.

लेकिन हंसी में ही कई बार हम कुछ लोगों का मज़ाक बना देते हैं.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Openart

चाणक्य ने इसी बात के लिए सख्त मना किया है, उन्होंने अपनी नीति में बताया है कि किन लोगों का मज़ाक नहीं बनाना चाहिए.

चाणक्य ने अपनी नीति में लिखा है "न महाजनहास: कर्तव्य:"।।

Image Credit: Openart

यानी महान पुरुषों का उपहास नहीं करना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

इसे और आसान भाषा में समझे तो चाणक्य ने लिखा है कि सीधे-सादे सत्यनिष्ट व्यक्तियों का मजाक उड़ाने से उनकी कोई हानि नहीं होती...

Image Credit: Unsplash

बल्कि व्यक्ति का अपना ही छोटापन जाहिर होता है. उनका उपहास करना बिल्कुल वैसा ही जैसे चांद पर थूकने का प्रयत्न करना.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए कभी भी महान व्यक्तियों का मज़ाक न बनाएं, बल्कि समझे कि वो आखिर इतने महान कैसे बने.

Image Credit: Unsplash

पुलिस वाली ही नहीं हीरोइन और मॉडल भी है ये लड़की

Click Here