क्या बच्चों को हार्ट अटैक आता है?
Story created by Renu Chouhan
01/04/2025 हार्ट अटैक अब यंग जवान लोगों को भी आ रहा है.
Image Credit: Pixabay
जो बीमारी सिर्फ बुजुर्गों में सुनते थे, अब उसकी उम्र घट गई है.
Image Credit: Pixabay
तो क्या हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा बच्चों को भी आ सकता है?
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
इसका जवाब दिया डॉ. विनय कुमार बहल (रामइया मेमोरियल हॉस्पिटल) ने.
तो उनका जवाब है हां, बच्चों को भी दिल का दौरा पड़ सकता है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन ये खतरा सिर्फ कुछ ही कंडीशन में होता है जैसे:-
Image Credit: Unsplash
1. कावासाकी रोग होने पर, इस दुर्लभ रोग में शरीर की ब्लड वेसेल्स (नसों) में सूजन आ जाती है.
Image Credit: Unsplash
जिसकी वजह से बच्चों में दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है. इसका इलाज समय पर जरूरी है.
Image Credit: Unsplash
2. बच्चे में कोई जन्मजात हृदय रोग हो, तो ऐसे में भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
Image Credit: Unsplash
3. हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी, ऐसी दुर्लभ बीमारी जिसमें दिल की मांसपेशियां मोटी हो जाती हैं.
Image Credit: Unsplash
4. खून के थक्के जमना - किसी बच्चों में परिवार से मिली बीमारी होती है जिसमें खून के थक्के जम जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. इन चारों कारणों के अलावा किसी तरह का इफेक्शन, छाती पर चोट या फिर मेडिकेशन आदि से भी बच्चों में हार्ट अटैक हो सकता है.
Image Credit: Unsplash
लक्षण - अचानक बेहोशी, सांस लेने में तकलीफ, बहुत ज्यादा थकान आदि हार्ट अटैक के लक्षण बच्चों में देखें जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
नोट - बच्चों का लाइफस्टाइल सही रखें. कुछ भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए
बदलते मौसम में स्किन को बचाएंगे ये 7 टिप्स
Click Here