एक जंगल में एक छोटा-सा बनी यानी खरगोश का बच्चा रहता था, जंगल के सारे जानवर उसके दोस्त थे.
Image Credit-MetaAI
बनी सभी जानवरों के साथ हंसता और खेलता रहता था, वो सभी भी बनी के साथ बड़े प्यार से खेलते थे.
Image Credit-MetaAI
एक दिन उस बनी के पीछे कई सारे जंगली कुत्ते पड़ गए, और वो लगातार उसका पीछा करने लगे.
Image Credit-MetaAI
ये सब देख वो बहुत घबराया और उसे कुछ समझ नहीं आया तो रास्ते में भागते हुए सबसे पहले उसे हिरण दिखा, बनी ने मदद मांगी लेकिन हिरण ने कहा कि वो इस समय व्यस्त है, और उसे भालू के पास जाने को कहा.
Image Credit-MetaAI
भालू ने भी बनी की बात सुनकर कहा कि उसे भूख लगी है और वो काफी थका हुआ है.
Image Credit-MetaAI
बनी ऐसे ही बचता-बचाता बंदरों के पास पहुंचा तो उन्होंने भी कोई बहाना बनाया और वहां से दौड़ गए.
Image Credit-MetaAI
ऐसे ही बनी हाथी, बकरी जैसे कई जानवरों के पास गया लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.
Image Credit-MetaAI
बनी अब थक चुका था लेकिन वो जंगली कुत्ते उसका पीछा ही नहीं छोड़ रहे थे.
Image Credit-MetaAI
किसी ने उसकी मदद नहीं कि तो वो समझ गया कि उसे अपनी मदद खुद करनी पड़ेगी.
Image Credit-MetaAI
इसीलिए अब वो एकदम शांत झाड़ियों में छिप गया और तब तक छुपा रहा जब तक को कुत्तों का झुंड वहां से चला नहीं गया.
Image Credit-MetaAI
कुत्तों के जाने के बाद उसने चैन की सांस ली और समझ गया कि अपनी मदद खुद ही करनी होती है, किसी पर निर्भर रहना ठीक नहीं.
Image Credit-MetaAI
Disclaimer - ये सभी काल्पनिक कहानियां हैं, इनका NDTV से कोई लेना-देना नहीं है.