लोगों को डरा रहा है काले गिद्ध का ये Video

Byline - Sangya Singh

सोशल मीडिया पर एक विशाल गिद्ध (Vulture) का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

Image Credit: Unsplash

Image Credit: @photosaround_colorado

ये एक काले रंग का गिद्ध है और जिसे सिनेरियस गिद्ध के नाम से जाना जाता है.

Video Credit: @AMAZlNGNATURE

इस वायरल वीडियो में गिद्ध को एक विशाल पिंजड़े के अंदर घूमते हुए देखा जा सकता है. 

वीडियो में उसकी बड़ी-बड़ी आंखें, नुकीली चोंच, पंखों से घिरी गर्दन और मजबूत पंजे काफी डरावने लग रहे हैं.

Video Credit: @AMAZlNGNATURE

सिनेरियस गिद्ध जिसे ‘यूरेशियन ब्लैक गिद्ध' के नाम से भी जाना जाता है, सबसे बड़े शिकारी पक्षियों में से एक है. 

Video Credit: @AMAZlNGNATURE

ये यूरोप और एशिया का मूल निवासी हैं, पहाड़ी और जंगली इलाकों में रहता है. इनका आकार 10 फीट तक हो सकता है. 

Image Credit: Unsplash

ये अपने पंखों को फैलाकर 3 मीटर तक कर सकते हैं, जो इसे धरती का सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी बनाता है. 

Image Credit: @denverzoo

ये हैं बरसात में निकलने वाले सबसे जहरीले सांप

Click Here