ankurjain_1714242703_3355633468152465981_49180698-pekywehpai.jpg
NDTV India
@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

अपने इस ख़ास की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं निक्की तम्बोली, पोस्ट में लिखा- 'मेरी दुनिया धुंधली हो गई'

04/05/2024
ankurjain_1714242703_3355633468160691982_49180698-spmqxdqgjj.jpg

छोटे पर्दे की फेमस अदाकाराओं में निक्की तंबोली का नाम हमेशा ही शामिल रहता है. एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक की वजह से छाई रहती हैं. 

Instagram/@nikki_tamboli
ankurjain_1714242703_3355633468152385525_49180698-yeocpkedrb.jpg

बीते 3 साल से बिग बॉस 14 फेम निक्की एक बड़े दुख से गुजर रही हैं और वो दुख उनके छोटे भाई जतिन तंबोली का इस दुनिया से चले जाना है. 

Instagram/@nikki_tamboli
ankurjain_1714242703_3355633468143855198_49180698-gnbgdbpcjs.jpg

निक्की के छोटे भाई की आज तीसरी डेथ एनिवर्सरी है और इस मौके पर अदाकारा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया है.

Instagram/@nikki_tamboli

इस पोस्ट में निक्की तंबोली ने अपने भाई को याद करते हुए अपने दर्द को बयां किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि भाई के न होने से उन पर क्या गुजरती है. 

Instagram/@nikki_tamboli

4 मई यानी आज ही के दिन 3 साल पहले निक्की तंबोली के छोटे भाई जतिन का निधन हो गया था. 

Instagram/@nikki_tamboli

जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया था. हालांकि भाई की मौत का गम अब भी निक्की के दिल में बना हुआ है. 

Instagram/@nikki_tamboli

एक्ट्रेस ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. इस तस्वीर में निक्की अपने भाई को राखी बांधती हुईं नजर आ रही हैं. 

Instagram/@nikki_tamboli

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- भाई को खोना एक ऐसा घाव है, जो कभी भी भरता नहीं. मेरे भाई से ज्यादा मुझे कोई और नहीं समझ सकता. मुझे आज भी आपकी बहुत याद आती है. 

Instagram/@nikki_tamboli
NDTV India

और देखें

रुबीना दिलैक के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर भड़के पति अभिनव शुक्ला, अविनाश को जमकर सुनाई खरी-खोटी

ndtv.in