Paytm ऐप यूजर्स को बड़ी राहत! मर्चेंट पेमेंट्स के लिए मिला नया बैंकिंग पार्टनर

Story created by Aishwarya Gupta

आरबीआई के हालिया एक्शन के बाद पेटीएम के करोड़ों ग्राहक परेशान हो रहे हैं. 

Instagram/@vssx

अब हाल ही में आरबीआई ने इस मामले में थोड़ी राहत दी है और 29 फरवरी की डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दी है. 

Image credit: NDTV

खबर के मुताबिक, मूल कंपनी पेटीएम को अपने कुछ पॉपुलर प्रॉडक्ट्स को चालू रखने और मौजूदा संकट से बचने के लिए एक नए बैंकिंग पार्टनर मिल गया है. 

Image credit: Unsplash

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जनवरी में वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) के सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक को आदेश दिया था कि वह  29 फरवरी से अपने खातों या वॉलेट में कोई भी नई जमा राशि न ले. 

Image credit: Pexels

पेटीएम ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, "कंपनी (पेटीएम) ने पहले की तरह बिना बाधा बिजनेस सैटलमेंट जारी रखने के लिए अपने नोडल खाते को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है."

Instagram@paytm

कंपनी ने कहा कि पेटीएम क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें 15 मार्च के बाद भी पहले की तरह काम करती रहेंगी. 

Image credit: Unsplash

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई नियमों का लगातार गैर-अनुपालन किए जाने की वजह से शुरू की थी. 

Image credit: Unsplash

इस हफ्ते की शुरुआत में, भारत की फाइनेंशियल क्राइम से लड़ने वाली एजेंसी ने प्लेटफॉर्म पर विदेशी लेनदेन की जानकारी की जांच शुरू की. 

Instagram/@paytm

आरबीआई ने कहा कि समय सीमा बढ़ाकर मर्चेंट्स समेत ग्राहकों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए "थोड़ा और समय" दिया गया है.

Instagram/@paytm

भारतीय सशस्त्र बलों की बढ़ेगी ताकत, DAC ने मंजूर किए 84,000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव

Click Here