भारतीय सशस्त्र बलों की बढ़ेगी ताकत, DAC ने मंजूर किए 84,000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव

Story created by Aishwarya Gupta

भारत की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने की खातिर रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 84,560 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी दे दी है. 

Image credit: ANI

इन प्रस्तावों में नई एंटी टैंक बारूदी सुरंगें, टॉरपीडो, मल्टी मिशन मरीटाइम विमान और एयर डिफेंस टेक्टिकल कंट्रोल रडार की खरीद शामिल है. 

Image credit: Unsplash

कैबिनेट कमेटी से इस खरीद की अंतिम मंजूरी जल्दी मिलने की उम्मीद है. इससे भारतीय सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल की ताकत बढ़ना निश्चित है.

Image credit: PTI

केंद्र सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मंजूर किए गए ज्यादात्तर प्रस्तावों में सभी उपकरण भारतीय निर्माताओं से खरीदे जाने पर जोर दिया गया है.

Image credit: Unsplash

मैकेनाइज्ड बलों की क्षमता बढ़ाने के लिए परिषद ने कैनिस्टर लॉन्च्ड एंटी-आर्मर लोइटर म्यूनिशन सिस्टम की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. 

Image credit: Unsplash

इसके जरिए युद्ध क्षेत्र में उन टारगेट्स पर भी निशाना साधा जा सकता है, जो नजर के सामने नहीं हैं.

Image credit: Unsplash

इसके अलावा नए टेक्टिकल कंट्रोल रडारों के जरिए भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम मजबूत होगा, क्योंकि ये रडार धीमे, छोटे और नीचे उड़ने वाले टारगेट्स को भी डिटेक्ट कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

पानी के अंदर टारगेट्स को पहचानने और निशाना बनाने, एक्टिव टोड एर्रे सोनार और भारी टॉरपीडो को भी खरीदने की उम्मीद है.

Image credit: Unsplash

Video: एलियन जैसा दिखता है ये प्लेनेट! आपने देखा क्‍या

Click Here