भूटान के राजा की प्रेम कहानी: जब 7 साल की बच्ची से शादी का वादा कर बैठे राजकुमार...
Story created by Renu Chouhan
05/2/2025
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक अपनी सादगी की वजह से सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जाने जाते हैं. लेकिन जिनते वो सादे हैं, उनकी प्रेम कहानी उतनी ही फिल्मी है.
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
बात है उस समय कि जब वो 17 साल के हुआ करते थे. जिग्मे खेसर एक पार्क में पिकनिक मनाने गए.
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
वहां, उनके सादगी भरे और शाही चेहरे की चमक को सभी लोग देखे जा रहे थे. इनमें से एक जेत्सुन पेमा भी थीं.
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
जेत्सुन पेमा उस दौरान सिर्फ 7 साल की थीं और राजकुमार जिग्मे खेसर 17 साल के. यही दोनों की पहली मुलाकात थी.
इसी दौरान जेत्सुन पेमा ने राजकुमार जिग्मे खेसर से कहा कि वो उनसे शादी करना चाहती हैं. इस पर खेसर ने कहा कि जब तुम बड़ी हो जाओगी तब हम शादी करेंगे.
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
इसके बाद जिग्मे ऑक्सफोर्ड गए और पेमा लंदन में साइकोलॉजी की डिग्री लेने गईं.
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
साल 2008 में राजकुमार जिग्मे खेसर ने अपनी गद्दी छोड़ी और 28 साल के जिग्मे खेसर भूटान के 5वें राजा बने.
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
इस दौरान वो दुनिया के सबसे कम उम्र के शासक बने और 3 साल बाद जेत्सुन पेमा से मुलाकात हुई, जो उस दौरान 21 साल की हो गई थीं.
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
भूटान के राजा जिग्मे खेसर ने 14 साल पहले किया अपना वादा पूरा किया और साल 2011 में जेत्सुन पेमा से शादी की.
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
इसी के साथ जेत्सुन पेमा सबसे कम उम्र की रानी बन गईं. बता दें, अब दोनों के 3 बच्चे हैं.
Image Credit: Insta/queenjetsunpema
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
सोडियम की मात्रा को कम करते हैं ये मसाले
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here