3K में आने वाले बेस्ट कीपैड मोबाइल, दादा-दादी के लिए हैं बढ़िया
Image credit: Pixabay
Byline: Renu Chouhan
दादा-दादी या फिर नाना-नानी, इस जनरेशन के लिए स्मार्टफोन को समझना मुश्किल है, लेकिन जो लोग समझना चाहते हैं वो समझ भी लेते हैं.
स्मार्टफोन
Image credit: Pixabay
लेकिन ज्यादातर इसे समझने से इनकार कर देते हैं. इसीलिए हमारे ग्रैंडपैरेंट्स के लिए कीपैड फोन सबसे बढ़िया होते हैं.
ग्रैंडपैरेंट्स
Image credit: Pixabay
यहां पर आपको 5 ऐसे कीपैड मोबाइल दिखा रहे हैं, जिन्हें चलाना बहुत ही आसान है और ये बहुत ही सस्ते यानी बजट में भी हैं.
कीपैड मोबाइल
Image credit: Pixabay
2.4 इंच की बड़ी स्क्रीन, 1450 mAh की बैटरी और 4GB रैम यानी ये मोबाइल फास्ट और लंबे समय तक चलेगा. कीमत - 3,099.
Nokia 150
Image credit: Amazon.in
इस मोबाइल में यूट्यूब और फेसबुक का भी सपोर्ट मिलता है यानी अब बिना परेशान हुए आपके ग्रैंड पैरेंट्स सोशल मीडिया एन्जॉय कर पाएंगे. कीमत - 1,799 रुपये.
BlackZone Tauras
Image credit: Amazon.in
2.8 इंच स्क्रीन वाले इस मोबाइल को आप 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसी के साथ इसमें क्यूआर कोड्स से पेमेंट भी की जा सकती है. कीमत - 1,799 रुपये.
JioBharat J1
Image credit: Amazon.in
1.8 इंच की स्क्रीन, 1000 mAh की बैटरी और वायरलेस FM सपोर्ट. इस मोबाइल की कीमत है 1,199 रुपये.
HMD 110
Image credit: Amazon.in
1.8 इंच की स्क्रीन वाले इस मोबाइल को 32GB स्पेस तक एक्सपैंड किया जा सकता है. ये मोबाइल पानी में गिरने के बाद भी खराब नहीं होगा. कीमत - 2,799 रुपये.
Nokia 110 4G
Image credit: Amazon.in
बता दें,ऑनलाइन सेल में ये मोबाइल आपको और भी कम दामों में मिल जाएंगे.
डिस्काउंट
Image credit: Pixabay
और देखें
सेलेब्स की तरह आप भी कर सकते हैं Insta कमेंट्स को ऑफ, जानिए कैसे
7 Tips जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल
Instagram Trick: एक साथ अर्काइव पोस्ट Delete करें ऐसे
WhatsApp की फोटोज़ और वीडियोज़ ने भर दिया है Mobile, तो इस Trick से पाएं छुटकारा
क्लिक करें