@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

स्ट्रेच मार्क्स कम करने
के लिए बेस्ट घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिख जाएगा असर

12/04/2025

Image credit: Pexels 

स्ट्रेच मार्क्स, जिन्हें खिंचाव के निशान भी कहा जाता है, ये स्किन पर होने वाली पतली लाइन्स होती हैं. 

Image credit: Pexels 

ये अक्सर वजन कम या बढ़ने, प्रेग्नेंसी, हार्मोनल बदलाव या तेजी से शरीर के विकास के कारण उत्पन्न होते हैं. 

Image credit: Pexels 

हालांकि ये निशान स्वास्थ्य के लिए कोई खतरा नहीं होते, लेकिन कई लोग इन्हें कम करने या पूरी तरह से हटाने की कोशिश करते हैं, खासकर सौंदर्य संबंधी कारणों से. 

Image credit: Pexels 

नेचुरल और घरेलू उपाय आपकी स्किन को पोषण देकर और उसकी फ्लैक्सिबिलिटी को बढ़ाकर इन स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद कर सकते हैं. 

Image credit: Pexels 

सबसे पहले एलोवेरा जेल में विटामिन-E तेल की कुछ बूंदें मिलाएं, फिर इस मिश्रण को स्ट्रेच मार्क्स वाले हिस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें.

Image credit: Pexels 

रोजाना रात को सोने से पहले नारियल के तेल से स्ट्रेच मार्क्स वाले हिस्से पर हल्के हाथों से मालिश करें. इससे आपकी स्किन मुलायम बनेगी और स्ट्रेच मार्क्स धीरे-धीरे कम होने लगेंगे.

Image credit: Pexels 

लाभ के लिए शहद में थोड़ी सी चीनी मिलाकर स्क्रब बनाएं और इसे स्ट्रेच मार्क्स वाले हिस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें.

Image credit: Pexels 

एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर इसे स्ट्रेच मार्क्स वाले हिस्से पर लगाएं और रातभर छोड़ दें. सुबह उठकर स्किन को धो लें.

और देखें

चिड़चिड़ा हो गया है आपका बच्चा, उसके गुस्से को इन बेस्ट टिप्स से करें कंट्रोल

Click here