ये बैंक दे रहे FD पर मोटी कमाई का मौका

Image Credit: Vivek Rastogi

Story Created by Vivek Rastogi

जो लोग पैसा सुरक्षित रखने के साथ-साथ अच्छा गारंटीड रिटर्न पाना चाहते हैं, उनके लिए सावधि जमा, यानी FD शानदार विकल्प है.

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

सावधि जमा, यानी फिक्स्ड डिपॉज़िट या FD उन्हें पसंद होती है, जो अपनी रकम को सुरक्षित रखने के साथ-साथ सीमित अवधि में गारंटीड रिटर्न की इच्छा रखते हैं.

देश के कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को अवधि के अनुसार FD में निवेश करने पर अलग-अलग ब्याज दरें ऑफ़र कर रहे हैं.

Image Credit: iStock

निवेशक ज़्यादा से ज़्यादा ब्याज देने वाला बैंक तलाशते हैं, सो, आज हम आपको बताएंगे, किस अवधि के लिए सबसे ज़्यादा ब्याज कौन-सा बैंक दे रहा है.

Image Credit: iStock

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC 2 साल, 11 महीने की FD पर 7.35% ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 7.85% ब्याज मिलेगा.

Image Credit: iStock

HDFC सबसे ज़्यादा 7.40% ब्याज 4 साल और 7 महीने की अवधि की FD पर दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 7.90% ब्याज मिलेगा.

Image Credit: iStock

ICICI बैंक 15 से 18 माह की FD पर सबसे ज़्यादा 7.25% ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि की FD पर 7.80% ब्याज मिलेगा.

Image Credit: iStock

पंजाब नेशनल बैंक 400 दिन की FD पर 7.25% ब्याज दे रहा है. इसी अवधि की FD के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज मिलेगा.

Image Credit: iStock

बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिन की FD पर सबसे ज़्यादा 7.25% ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इसी FD पर 7.75% ब्याज दिया जा रहा है.

Image Credit: iStock

कोटक महिन्द्रा बैंक 390 दिन से ज़्यादा और 23 माह से कम अवधि वाली FD पर 7.4% ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 7.9% ब्याज मिलेगा.

Image Credit: iStock

ध्यान रखें, FD में निवेश से पहले बैंक से ब्याज की मौजूदा दर कन्फ़र्म कर लें, और यह भी याद रखें, FD पर मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स भी देना पड़ता है.

Image Credit: iStock

पैसा, निवेश, कमाई से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें

ndtv.in/utility-news

Image Credit: Vivek Rastogi