जुलाई में हैं 12 बैंक हॉलीडे,
देखें पूरा कैलेंडर

Story created by Renu Chouhan

1/07/2024

जुलाई का महीना चल रहा है और अब बच्चों के समर हॉलीडे खत्म हो चुके हैं, लेकिन आपके नहीं.

Image credit: PTI

वो इसीलिए क्योंकि जुलाई के महीने में एक या दो नहीं बल्कि 12 बैंक हॉलीडे पड़ने वाले हैं.

Image credit: Unsplash

इन बैंक हॉलीडे के दौरान आप कहीं लंबी छुट्टियों का प्लान करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से बैंक हॉलीडे इस जुलाई महीने में पड़ने वाले हैं.

Image credit: Lexica

तो सबसे पहले जुलाई के पहले हफ्ते यानी 3 (बुधवार) को बेह दीनखलाम है, इस दौरान मेघालय के बैंक बंद रहेंगे.

Image credit: Unsplash

6, 7, 8, 9 जुलाई को भी बैंक बंद होंगे. क्योंकि 6 को MHIP डे और शनिवार, 7 को रविवार, 8 को कांग-रथयात्रा और 9 को द्रुक्पा त्से-ज़ी रहेगा.

Image credit: PTI

इसके बाद 13, 14 और 16,17 को भी बैंक बंद होंगे. 13 को दूसरा शनिवार, 14 को संडे, 16 को हरेला और 17 को मुहर्रम है.

Image credit: Unsplash

फिर 21, 27 और 28 जुलाई को भी छुट्टी. क्योंकि 21 को रविवार, 27 को चौथा शनिवार और 28 भी फिर से रविवार.

Image credit: Unsplash


इसीलिए जुलाई महीने में इस लिस्ट को देखने के बाद ही बैंक में अपने काम के लिए जाएं.

Image credit: Lexica

और देखें

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

दिल्ली में नहीं 2 हैं जामा मस्जिद, औरंगजेब की बेटी ने बनवाया इसे

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर क्यों होते हैं ये 3 Star?

Click Here