@Instagram/saanandverma 
Created By: Renu Chouhan

गुब्बारे वाली कॉरपोरेट पार्टी


एक सॉफ्टवेयर कंपनी में 30 एम्प्लॉयज़ थे, सभी के सभी यंग, एनर्जी से भरे और टैलेंटिड थे. सभी एम्प्लॉयज़ अपने काम से आगे बढ़ने के लिए जोश में थे.

Image Credit-MetaAI

तो उन सभी के जोश को देखते हुए कंपनी ने एक गेम रखा, ये गेम उन्हें परेशानी का असली हल समझाने के लिए था.

Image Credit-MetaAI

तो सभी एम्प्लॉयज़ सूट पहन रेडी हुए, ये समझकर कि कोई कॉरपोरेट इवेंट होगा, जिसमें उन्हें अपना-अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा.

Image Credit-MetaAI

वो जैसे ही मीटिंग हॉल में पहुंचे तो हैरान हो गए. क्योंकि वहां कोई कॉरपोरेट इवेंट नहीं बल्कि हॉल बहुत सारे गु्ब्बारों से भरा हुआ था, और बीच में एक बॉक्स रखा था.

Image Credit-MetaAI

तो टीम लीड ने सभी को आगे बुलाआ और उनको पहला टास्क दिया, इस टास्क में उन्होंने सभी को आगे सेंटर में आकर बॉक्स से एक-एक गुब्बारा उठाने को कहा.

Image Credit-MetaAI

टीम लीड ने कहा कि सभी को पहले अपने-अपने बलून को फुलाना है. सभी ने ऐसा किया, और जिनके गु्ब्बारे फूट गए. उन सभी ने बॉक्स से और गुब्बारे लेकर फुलाए.

Image Credit-MetaAI

अब टीम लीड ने सभी से कहा कि फुलाए हुए गु्ब्बारों पर अपना-अपना नाम लिखें और हॉल में ही छोड़ दें. कुछ सफल हुए लेकिन कुछ एम्प्लॉयज़ के गुब्बारे पेन की नोंक से फूट गए. ऐसे लगभग 25 एम्प्लॉयज़ अपना ये टास्क कंप्लीट कर पाए.

Image Credit-MetaAI

अब सभी सोचने लगे कि ये कैसा टास्क है. लेकिन फिर टीम लीड ने बोला कि अब 5 मिनट में हॉल में से वो अपने नाम का बलून ढूंढें और इस बॉक्स में वापस डाल दें.

Image Credit-MetaAI

क्योंकि हॉल में इतने बलून थे कि ढूंढना मुश्किल. अफरा-तफरी में पूरे हॉल में बलून उड़ने से लगे लेकिन किसी को अपने नाम का गुब्बारा नहीं मिला.

Image Credit-MetaAI

टाइम खत्म हुआ और सभी ने हार मानी. सभी टीम लीड के पास आकर वापस खड़े हो गए. अब लीड ने उन्हें सुझाया हर परेशानी का असली हल कैसे निकल सकता है.

Image Credit-MetaAI

उसने सभी को कहा कि जिसको जिसके भी नाम का गु्ब्बारा मिले वो उसे पकड़ा दे, ऐसे करके थोड़ी ही देर में सभी को अपने-अपने नाम के गु्ब्बारे मिल गए.

Image Credit-MetaAI

मॉरल - यानी टीम लीड ने सभी एम्प्लॉयज़ को ये समझाया कि जोश के साथ-साथ शेयरिंग और मदद से भी परेशानी का हल निकाला जा सकता है.  

Image Credit-MetaAI

Disclaimer - ये सभी काल्पनिक कहानियां हैं, इनका NDTV से कोई लेना-देना नहीं है.

Image Credit-MetaAI

और देखें

देखो! मेरा दिल कितना खूबसूरत

click here