X/@ShriRamTeerth

बजरंग बली से लेकर गरूड़ पक्षी तक... राम मंदिर के द्वार पर लगीं ये खूबसूरत मूर्तियां

X/@ShriRamTeerth

अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसे लेकर यहां तेजी से तैयारियां चल रही हैं. 

X/@ShriRamTeerth

मंदिर की एंट्री पर 4 बेहद खूबसूरत मूर्तियों लगाई गई हैं, जो आकर्षण का केंद्र बन रही हैं.

Image credit: PTI

सड़कों से लेकर दुकान के शटर तक, हर तरफ से अयोध्‍या राम के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है.

X/@ShriRamTeerth

इन मूर्तियों को राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के लाइट पिंक कलर के बलुआ पत्थर से बनाया गया है.

X/@ShriRamTeerth

ये मूर्तियां गज, शेर, गरुण देव और भगवान हनुमान की हैं.

X/@ShriRamTeerth

प्राण-प्रतिष्‍ठा से पहले मंदिर के फर्श पर खूबसूरत नक्‍काशी की जा रही है.

Image credit: PTI

ये फोटो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा शेयर की गई है. यह अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य सिंह द्वार की तस्‍वीर है.

Image credit: PTI

प्रतिष्ठा समारोह अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू होगा. काशी के गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ जी और लक्ष्मीकांत दीक्षित जी प्राण प्रतिष्ठा पूजन कराएंगे.

Video: AIIMS-Delhi में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Click Here