Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने की है तैयारी? तो जान लें ये जरूरी बात, वरना अधूरी रह जाएगा आपकी यात्रा
Story by Shikha Sharma दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन यानी महाकुंभ मेला आज से शुरू हो रहा है.
Image credit: PTI कहा जाता है कि कुंभ में स्नान के बाद लेटे हनुमान जी दर्शन जरूर करने चाहिए.
Image credit: PTI पर आपको बता दें कि इस बार तीन प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान आप लेटे हनुमान जी के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
Image credit: PTI मंदिर में एक साथ 5,000 लोग जा सकते हैं और लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग यहां आएंगे.
Image credit: ANI तीन दिनों में भक्त मंदिर का शिखर दर्शन कर पाएंगे.
Image credit: PTI अब आपको बताते हैं ये तीन पर्व कौन-से होंगे.
Image credit: PTI दरअसल ‘मकर संक्रांति' (14 जनवरी), ‘मौनी अमावस्या' (29 जनवरी) और ‘बसंत पंचमी' (तीन फरवरी) को मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे.
Image credit: PTI साप्ताहिक राशिफल: मिलेगी नौकरी, बनेगा हर काम… जान लें क्या कहती है आपकी किस्मत
Image credit: Getty क्लिक करें