साप्ताहिक राशिफल: मिलेगी नौकरी, क्‍या बनेंगे हर काम?… जान लें क्‍या कहती है आपकी किस्‍मत

Byline Shikha Sharma

13/01/2025

मेष: कामकाज को लेकर आत्मविश्वास बना रहेगा. व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह हफ्ता शुभ परिणाम लेकर आ सकता है. छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है.

Image credit: Getty

वृषभ: सेहत से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. इस हफ्ते कामकाज को लेकर भागदौड़ अधिक बने रहने से तनाव हो सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.

Image credit: Getty

मिथुन: धन संबंधी मामलों में सफलता मिलेगी. इस हफ्ते आपको अपना फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. प्रेम-प्रसंग के लिहाज से हफ्ता आपके पक्ष में रहेगा.

Image credit: Getty

कर्क: व्यापार तथा दांपत्य जीवन को लेकर समस्याएं हो सकती हैं. छात्र वर्ग को इस हफ्ते अधिक मेहनत करनी होगी. सेहत तथा खानपान का ध्यान रखें.

Image credit: Getty

सिंह: कार्यक्षेत्र से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. व्यापारी वर्ग के लिए हफ्ता अच्छा रहेगा. आय को लेकर नए स्रोत मिल सकते हैं.

Image credit: Getty

कन्या: व्यर्थ के तनाव परेशान कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र के लिहाज से हफ्ता आपको पॉजिटिव रिजल्‍ट देगा. आलस्य से दूर बने रहें.

Image credit: Getty

तुला: कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है. प्रेम संबंध के लिहाज से यह हफ्ता आपको मिक्‍स रिजल्‍ट देगा. संतान के साथ संबंध आपके अच्छे रहेंगे.

Image credit: Getty

वृश्चिक: कोई तनाव परेशान कर सकता है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते कामकाज की अधिकता बनी रह सकती है. धनलाभ को लेकर इस हफ्ते अच्छे परिणाम मिलेंगे.

Image credit: Getty

धनु: धन लाभ मिलेगा. कामकाज को लेकर दौड़भाग बनी रहेगी. हफ्ते के मध्य भाग में आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है.

Image credit: Getty

मकर: नौकरी में लाभ मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे. संतान के साथ इस हफ्ते आपको कोई तकलीफ हो सकती है.

Image credit: Getty

कुंभ: भाग्य का सहयोग मिलेगा. आपके अधूरे कार्य इस हफ्ते पूर्ण हो सकते हैं. इस हफ्ते आपको अपनी सुविधाओं में कुछ कमी देखने को मिल सकती है.

Image credit: Getty

मीन: सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता अच्छा जा सकता है, नए जॉब ऑफर मिले सकते हैं.

Image credit: Getty

और देखें

IND vs AUS: जायसवाल vs सहवाग, 17 टेस्ट के बाद किसमें कितना है दम !

23 दिसंबर : आज के दिन देश में मनाया जाता है ‘किसान दिवस'

जगन्नाथ मंदिर कहां है और कितने द्वार हैं टेंपल से जुड़ी ये हैं वह 10 जानकारी

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here