बाबा वैंगा की भविष्यवाणी: 2025 में लौट रही हैं बड़ी बीमारियां, भूकंप और बाढ़ से बढ़ेगी दहशत

Story created by Renu Chouhan

30/12/2024

बाबा वैंगा की भविष्यवाणियों से हर कोई वाकिफ है, वो कितनी सटीक होती हैं...यह भी लोग जानते हैं.

Image Credit: Unsplash

इसी तरह साल 2025 में बाबा वैंगा कि कई ऐसी भविष्यवाणियां हैं, जिनके मुताबिक इतिहास में ये साल काफी बदलाव वाला रहेगा.

Image Credit: Instagram/numanigerio13

यहां जानिए बाबा वैंगा कि साल 2025 को लेकर कुछ भविष्यवाणियां, जो आपको पता होनी चाहिए.

Image Credit: Unsplash

1. पुरानी बीमारियों की वापसी - बाबा वैंगा के मुताबिक साल 2025 से कोई ऐसी बीमारियां की वापसी हो रही है, जिसका असर हर पीढ़ी पर पड़ेगा.

Image Credit: Unsplash

2. भूकंप और बाढ़-  साल 2025 में बड़े भूकंप की भविष्यवाणी है खासकर US वेस्ट कोस्ट पर. इसके अलावा कई जगह बाढ़ आने की भी संभावना है जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होगा.

Image Credit: Unsplash

3. हर जगह पानी-पानी - बाबा वैंगा के मुताबिक साल 2025 में पानी से तबाही मचेगी. समुद्र और महासागरों में पानी का लेवल बहुत बढ़ेगा.

Image Credit: Unsplash

4. यूरोप बंजर होगा - वैंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2025 से यूरोप की आबादी बहुत कम हो जाएगी. कोई बड़ा युद्ध या फिर आपदा यूरोप की भूमि को बंजर बना देगा.

Image Credit: Unsplash

5. US में तंगी - अमेरिका में डॉलर की वैल्यू में भारी कमी आएगी, जिससे पूरी दुनिया पर असर पड़ेगा.

Image Credit: Unsplash

6. यूरोप में तबाही -  यूरोप में आबादी कम होने का इशारा यहां होने वाला युद्ध हो सकता है, ऐसी भविष्यवाणी है बाबा वैंगा की.

Image Credit: Unsplash

7. खतरनाक AI: इंसान की जिंदगी आसान करने वाला AI लोगों के लिए खतरा बनेगा.  

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा बाबा वेंगा की 2025 में क्या भविष्यवाणी है और इतिहास में क्या-क्या सच हुई हैं, आप अगली स्लाइड्स में पढ़ सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 से ऐसे बदल रही है दुनिया

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, 2025 में बदल रही है इन 3 राशियों की किस्मत

बाबा वेंगा की 10 डराने वाली भविष्यवाणियां

Click Here