रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ अयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानें क्या हैं इसकी खासियतें

Image credit: ANI

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अयोध्‍या में हवाईअड्डे का निर्माण 20 महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा हो गया था.

Image credit: PTI
Image credit: ANI

हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 2200 मीटर है और यह ए-321 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त होगा.

Image credit: PTI

हवाई अड्डे को 350 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है, जिसमें टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन, कार पार्किंग और संबद्ध शहर-साइड बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है.

Image credit: ANI

टर्मिनल भवन 6500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बना है. पीक आवर्स के दौरान 600 यात्रियों और सालाना 10 लाख यात्रियों को सेवा देने के लिए सुसज्जित है.

Image credit: ANI

एयरपोर्ट की इमारत के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कलाकृतियों, चित्रों और भित्ति चित्रों से सजाया गया है.

Image credit: ANI

टर्मिनल भवन के शहरी हिस्से का निर्माण दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाओं के साथ कार और बस पार्किंग के साथ किया गया है.

Image credit: PTI

इस हवाई अड्डे के विकास से, श्री राम मंदिर के साथ-साथ राम की पैड़ी, हनुमान गढ़ी, नागेश्वर नाथ मंदिर, बिड़ला मंदिर आदि जैसे प्रसिद्ध निकटवर्ती तीर्थ स्थलों पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को लाभ मिलेगा.

Image credit: PTI

नया हवाई अड्डा तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगा और क्षेत्र के समग्र विकास को गति देगा. 

अयोध्या की सड़कों पर लगेंगे इंस्‍ट्रक्‍शन बोर्ड, कुछ रास्‍तों पर बैन हो सकते हैं ई-रिक्शा

Image credit: Pexels
click here