सावधान! आपकी इन गलतियों से खराब हो सकते हैं आपके ऊनी कपड़े
20/12/2024
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों में स्वेटर, मफलर, टोपी, ऊनी दस्ताने आदि कई तरह के कपड़े शामिल हैं. इन कपड़ों का रखरखाव थोड़ा सावधानी से करना होता है.
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों को बार-बार धोने से कपड़े की बनावट खराब हो जाती है, रोएं पड़ जाते हैं और रंगत भी जल्दी चली जाती है.
Image credit: Unsplash
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने ऊनी कपड़ों की देखभाल अच्छे से कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें. ऊनी कपड़े बुने हुए कपड़े होते हैं. ऊनी कपड़ों को गर्म पानी से धोने से उनके रेशे टूट जाते हैं.
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए खास तौर पर बनाए गए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. क्योंकि डिटर्जेंट में ऐसे केमिकल होते हैं जो ऊनी कपड़ों पर बहुत कठोर प्रभाव डालते हैं.
Image credit: Unsplash
धोने के बाद ऊनी कपड़ों को निचोड़ना गलत हैं. ऊनी कपड़े नरम कपड़े होते हैं. अगर आप मोड़ते हैं या खिंच सकते हैं तो इसका आकार बदल सकता है.
Image credit: Unsplash
ऊनी कपड़ों को तब प्रेस ना करें जब वो पूरी तरह से सूख चुके हों. ज्यादा हीट कपड़े की बनावट को नुकसान पहुंचा सकती है, कलर खराब कर सकती है और कपड़े की चमक कम कर सकती है.
Image credit: Unsplash
सूरज की डायरेक्ट किरणें कपड़े को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इससे कपड़े का कलर खराब हो जाता है और वह फीके पड़ जाते हैं, जिससे कपड़ा रूखा और खुरदरा हो जाता है.
औरदेखें
घंटों का काम अब होगा मिनटों में, बस जान लीजिए ये बहतरीन Microwave hacks