ससुर के साथ घूम रही हैं अनुपमा की 'सौतन', शेयर की इमेज

Story created by Shikha Sharma

फेमस सीरियल 'अनुपमा' हमेशा ही अपने शॉकिंग ट्विस्ट और कंटेंट को लेकर चर्चा में बना रहता है.

Instagram/@kaurdalljiet

लेकिन इस बार मुद्दा थोड़ा अलग है. दरअसल सीरियल में लीड एक्‍ट्रेस रुपाली गांगुली की सौतन अका मदालसा शर्मा इन दिनों ट्रैवलिंग के मूड में हैं.

Instagram/@madalsasharma

अभी हाल ही में मदालसा को उनके पति मिमोह चक्रवर्ती और ससुर मिथुन चक्रवर्ती के साथ छुट्टियों के लिए रवाना होते हुए देखा गया है.

Instagram/@madalsasharma

मदालसा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में एयरप्लेन इमोजी का इस्तेमाल किया है. उन्होंने 'Love' और 'Familia' जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.

Instagram/@madalsasharma

शो के दौरान मदालसा और अनुपमा में 'सौतन' जैसा कोई रिश्‍ता नहीं है. अकसर दोनों एक-दूसरे को स्‍पोर्ट करती हुईं नजर आती हैं.

Instagram/@madalsasharma

वहीं मदालसा को शो में काफी पसंद किया जाता है. उनका ड्रेसिंग सेंस और मेकअप फैंस को काफी भाते हैं.

Instagram/@madalsasharma

शो में मदालसा अकसर अपने पति वनराज शाह की भी क्‍लास लेती हुईं नजर आती हैं.

Instagram/@madalsasharma

इस बीच शो में मदालसा इन दिनों अपने रील लाइफ ससुर के साथ रह रही हैं, वहीं उनकी सास और पति अका वनराज और बा अमेरिका गए हुए हैं.

Instagram/@madalsasharma

और देखें

कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो की ये हैं ख‍ासियतें

'12th Fail' की तैयारी के दौरान जल गई थी विक्रांत मैसी की स्किन

कोई था टैरो कार्ड रीडर, किसी ने किया कॉल सेंटर में काम... जानें टीवी सितारों के प्रोफेशन

क्या खो गया है आपका आधार कार्ड? तुरंत कर लें ये काम

Click Here