Story Created Shikha Sharma

Anupama latest update: अनुपमा का होगा इस किरदार से 5 साल बाद सामना

टीवी सीरियल 'अनुपमा' का हर एपिसोड और अपडेट देखने और जानने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं.

Instagram/@rupaliganguly

अनुपमा अपने परिवार से दूर रहने के लिए काम में बिजी होना चाहती है, जिसकी वह पूरी कोशिश भी कर रही है. 

Instagram/@rupaliganguly

अमेरिका में अनुज, छोटी अनु, तोषू से मुलाकात से जहां अनुपमा खुश नहीं है, और उनसे दूरी बनाने के लिए अपने काम पर ध्‍यान दे रही है.

Instagram/@rupaliganguly

वहीं इस बीच अब अनुपमा का सामना शो के एक अहम किरदार से होने वाला है.

Instagram/@sudanshu_pandey

जी हां, अनुपमा का सामना वनराज शाह से होगा. वहीं वनराज के साथ अनुपमा की एक्‍स सास यानी बा भी होंगी. 

Instagram/@rupaliganguly

जहां वनराज और बा अमेरिका आते ही किंजल के घर पहुंच जाएंगे, इस बीच जैसे ही अनुपमा वहां पहुंचेगी, दरवाजे पर उसे वनराज नजर आएगा.

Instagram/@sudanshu_pandey

वनराज एक बार फिर अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगा.  जिस पर अनुपमा भी चुप नहीं बैठेगी और कहेगी कि मुझे आपको देखकर खुशी नहीं हुई है.

Instagram/@sudanshu_pandey

अनुपमा एक बार फिर अपने आइकॉनिक डायलॉक 'आपको क्‍या' के जरिए वनराज की बोलती बंद कर देगी.

Instagram/@sudanshu_pandey

वहीं इन सबके बीच बा और किंजल दोनों को लड़ते देख परेशान होते हुए नजर आएंगे.

Instagram/@sudanshu_pandey

और देखें

इतनी बदल गई है 'ये है मोहब्‍बतें' की क्‍यूट रूही

5 साल में बदल गया है 'संध्या बींदणी' का लुक

Weather Update, 4 March: सर्द हवाओं ने गिराया तापमान

ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Click Here