51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, राम मंदिर से जुड़ी ये हैं अहम बातें

X/@ShriRamTeerth

अयोध्या में बन रहे तीन मंजिला राम मंदिर के ग्राउंड फ़्लोर का काम पूरा हो गया है और फ़र्स्ट फ़्लोर का काम जारी है. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि, रामलला की मूर्ति 51 इंच की होगी.

X/@ShriRamTeerth
Insta/myogi_adityanath

श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट ने कल मंदिर और उसके निर्माण से जुड़ी कई अहम जानकारियां दीं. जिसमें बताया गया कि राम मंदिर 70 एकड़ में बन रहा है. 20 एकड़ में निर्माण और 50 एकड़ में हरियाली होगी.

Image credit: PTI

मंदिर के चारों ओर दीवार (परकोटा) बनाई जा रही है. परकोटे के चारों कोनों पर सूर्य मंदिर, शिव मंदिर, भगवती मंदिर, गणेश मंदिर समेत कुल 6 मंदिर होंगे. विष्णु जी और हनुमान जी का भी मंदिर होगा.

X.@ShriRamTeerth

2024 के अंत तक 7 और मंदिर बनाए जाएंगे. यहां दिव्यांगों और बुज़ुर्गों के लिए लिफ़्ट बन रही है.

Image credit: Unsplash

यात्रियों के सामान रखने के लिए 25 हज़ार लॉकर होंगे. परिसर के अंदर एक छोटा अस्पताल भी होगा.

Insta/myogi_adityanath

टॉयलेट का बड़ा कॉम्पलेक्स बन रहा है. 2 सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं सीवर, बिजली, पानी की व्यवस्था ट्रस्ट करेगा.

Image Credit: Unsplash

रामलला की मूर्ति 5 साल के भगवान राम के रूप की होगी. 

X/Martinelli14Szn

51 इंच की ऊंचाई वाली 3 मूर्तियां बन रहीं हैं. तीनों में जो सबसे अच्छी मूर्ति होगी उसकी स्थापना की जाएगी.

X.@ShriRamTeerth

यहां स्‍थापित की जाने वाली भगवान राम की मूर्ति खड़ी मुद्रा में होगी. भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के गर्भ गृह में की जाएगी. 

X.@ShriRamTeerth

प्राण प्रतिष्ठा की पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी.अंतिम पूजा 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे होगी. राम मंदिर की उम्र लगभग 1000 साल होगी.

अयोध्या की सड़कों पर लगेंगे इंस्‍ट्रक्‍शन बोर्ड, कुछ रास्‍तों पर बैन हो सकते हैं ई-रिक्शा

Image credit: Pexels
click here