AC न हो ब्लास्ट, इसीलिए मान लें एक्सपर्ट् की बात
Story created by Renu Chouhan
साल 2024 के वो मंजर याद है जब भयंकर गर्मी में AC और फ्रिज फटने के केसेज़ बढ़ते जा रहे हैं?
Image Credit: PTI
एक साल बाद फिर AC चलाने का मौसम आ गया है, इसीलिए एक्सपर्ट की बातें एक बार फिर पढ़ लें.
Image Credit: PTI
ताकि घर में सुकून से सो रहा आपका परिवार इस हादसे से बच सकें.
Image Credit: PTI
AC फटने की वजह- सबसे आम वजह है AC का ज्यादा यूज़, पूरे दिन AC चलाने से बचें.
Image Credit: Unsplash
AC सर्विस - हर सीज़न चलाने से पहले AC की सर्विस कराएं, इससे धूल-मिट्टी से हुआ फिल्टर और तारों में ब्लॉकेज हट जाता है.
Image Credit: Unsplash
वायरिंग- AC सर्विस के दौरान तारों को न भूलें, कई जगह से वायरिंग में गड़बड़ी भी ब्लास्ट का कारण बनती है.
Image Credit: Unsplash
गलत जगह- AC चाहे विंडो हो या स्प्लिट, दोनों के ही फैन को खुली जगह में रखना होता है. ऐसा न करने पर भी ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है.
Image Credit: Unsplash
फ्रिज ब्लास्ट- AC ही तरह फ्रिज के पिछले हिस्से को हवा में रखना जरूरी है, इसे भी वेंटिलेशन की जरूरत होती है.
Image Credit: Unsplash
रेगुलर सर्विस- AC की ही तरह हर गर्मी सीज़न से पहले फ्रिज की भी सर्विस कराएं.
Image Credit: Unsplash
आवाज़ें - अगर फ्रिज से अजीब आवाज़ें आ रही हैं तो उसे भी नजरअंदाज़ न करें.
Image Credit: Unsplash
बता दें, ये सेफ्टी टिप्स आपसे शेयर किए हैं Daewoo India के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर एचएस. भाटिया ने.
Image Credit: Unsplash
और देखें
5 गलतियों की वजह से फट रहे हैं गाड़ियों के CNG सिलेंडर, बता रहे हैं एक्सपर्ट
Click Here