सीरियल 'छोटी
सरदारनी' के बाद अब इस सीरियल में नज़र आएंगे अविनेश रेखी, करेंगे दमदार एंट्री

Story By Aishwarya Gupta

17/05/2024

टीवी के दमदार और हैंडसम एक्टर्स से से एक अविनेश रेखी पिछले काफी समय से टेलीविजन की दुनिया का हिस्सा रहे हैं. 

Instagram/@avisthename

अविनेश रेखी ने साल 2012 में सीरियल 'छल- शेह और मात' से टीवी पर अपना करियर शुरू किया था. 

Instagram/@avisthename

फिर अविनेश साल 2019 में ऑनएयर हुए सीरियल 'छोटी सरदारनी' से घर-घर में मशहूर हुए.

Instagram/@avisthename

अब हाल ही में अविनेश रेखी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, एक्टर जल्द ही टीवी सीरियल में नज़र आने वाले है. 

Instagram/@avisthename

अविनेश रेखी सरगुन मेहता और रवि दुबे के प्रोडक्शन में बने सीरियल 'उड़ारिया' में नजर आएंगे. वह इस शो में चौथी जनरेशन का हिस्सा बनकर आ रहे हैं.

Instagram/@avisthename

एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि "कलर्स से ही मेरे करियर की जर्नी शुरू हुई थी. छोटी सरदारनी ने मुझे लोकप्रियता दी, तो ये मेरे लिए अपने परिवार में वापसी है."

Instagram/@avisthename

"अब उड़ारिया भी एक ब्रांड है, जिसकी चौथी जनरेशन में मैं काम कर रहा हूं, तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए और खुशी की बात क्या ही होगी".

Instagram/@avisthename

आपको बता दें कि अविनेश रेखी ने मधुबाला- एक इश्क एक जुनून, मैं ना भूलुंगी, भारत का वीरपुत्र महाराणा प्रताप, तू सूरज मैं सांझ पिया जी जैसे पॉपुलर टीवी शोज भी किए हैं.

Instagram/@avisthename

और देखें

उर्फी जावेद ने शेयर की ऐसी तस्वीर फैंस ने देखते ही पकड़ लिया अपना सिर, बोले 'बस यही बचा था'

राखी सावंत के एक्स
हसबैंड रितेश ने किया खुलासा, एक्ट्रेस की इन बीमारियों की हो रही है जांच

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here