कुत्ते के बाद अब सर्जरी से पांडा और लोमड़ी बनेगा जापान का ये शख्स, लाखों रुपये कर दिए खर्च
Story created by Aishwarya Gupta
30/05/2024
कुछ महीने पहले जापान का एक शख्स इसलिए चर्चा में था क्योंकि वह इंसान से कुत्ता बन गया था.
X/@toco_eevee
दरअसल, जापान के टोको का मानना था कि वह भले ही इंसान है, लेकिन उसके भीतर कुत्ते की आत्मा है. यानी उन्हें कुत्ता बन कर रहना ज्यादा पसंद है.
X/@toco_eevee
जापान में 12 लाख रुपये खर्च कर आदमी से कुत्ता बना टोको अब पांडा और लोमड़ी बनना चाहता है.
Image Credit: Unsplash
इससे पहले टोको नाम के इस शख्स ने खुद को कुत्ता में बदलने के लिए 14,000 डॉलर (12 लाख रुपये) खर्च किए थे.
X/@toco_eevee
अब उन्होंने संकेत दिया है कि वह किसी दूसरे जानवर में बदलना चाहते है.
X/@toco_eevee
टोको ने अपने यूट्यूब चैनल 'आई वांट टू बी एन एनिमल' पर उन्होंने कहा कि वह जानवर बनने और कुत्ते के रूप में बाहर घूमने के अपने बचपन के सपने को पूरा करना चाहते है.
X/@toco_eevee
साथ ही उन्होंने कहा 'मैं वास्तविक रूप से एक और कुत्ता, एक पांडा या एक भालू बन सकता हूं.'
Image Credit: Unsplash
'लोमड़ी या एक बिल्ली भी अच्छी होगी, लेकिन वे मनुष्यों के लिए बहुत छोटी हैं. मैं किसी दिन एक और जानवर बनने का अपना सपना पूरा करना चाहूंगा.'
X/@toco_eevee
टोको का पसंदीदा नस्ल का कुत्ता कोली है और इसलिए वह कुत्ते में बदल गए.
X/@toco_eevee
उनकी ऐसी कई वीडियो है जिसमें कुत्तों की तरह टहलते, खाना खाते और नई तरकीबें सीखते हुए नजर आते है.
X/@toco_eevee
और देखें
हाथों में ड्रिप लगे अस्पताल के बेड पर दिखे 'बिग बॉस विनर' मुनव्वर, ये तस्वीर देख परेशान हुए फैंस
हर जगह बढ़ा चक्रवात तूफान 'रेमल' का खौफ! जानिए किन इलाकों पर सबसे ज्यादा करेगा असर
क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह
शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा
Click Here