@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

अपने Job Resume
में ज़रूर ऐड करें ये पॉइंट्स, बनेगा इम्प्रेशन, झट से हो जाएंगे सेलेक्ट 

21/03/2025

Image credit: Pixabay

नौकरी पाने के लिए आजकल हर फील्ड में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. कई बड़ी डिग्रियां लेने के बाद भी हर किसी के हाथ जॉब नहीं लगती. 

Image credit: Pixabay

कहीं भी नौकरी पाने के लिए सबसे पहला कदम आपका फर्स्ट इम्प्रेशन होता है और आपका फर्स्ट इम्प्रेशन आपकी पर्सनालिटी के साथ-साथ आपके रिज्यूमे से पड़ता है.

Image credit: Pixabay

एक अच्छा अट्रैक्टिव रिज्यूमे आपको सफलता की और ले जा सकता है. रिज्यूमे बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. 

Image credit: Pixabay

जॉब डिस्क्रिप्शन के हिसाब से अपने रिज्यूमे में चेंजेस करें और वे की-वर्ड्स यूज करें जो नौकरी में डिमांड किए जा रहे हों.

Image credit: Unsplash

रिज्यूमे जितना छोटा और की-प्वॉइंट को समेटे होता है उतना बढ़िया रहता है. सबहेडिंग्स और सेक्शंस का इस्तेमाल कर सकते हैं और कहीं कुछ खास हो तो उसे बोल्ड भी कर सकते हैं. 

Image credit: Unsplash

प्रोफाइल से संबंधित अगर आपके पास कोई स्पेशलाइजेश सार्टिफिकेट कोर्स किया है तो उसे जरूरी अपने बायोडाटा में अहम स्थान दें.

Image credit: Unsplash

केवल जरूरी और रेलिवेंट इंफॉर्मेशन ही दें. रिज्यूम जितने कम पेज का हो, उतना अच्छा. सालों पुरानी बातें अचीवमेंट्स के रूप में उसमें न डालें. 

Image credit: Pixabay

इसी के साथ रिज्यूमे के अंदर गलती से भी ऐसी जानकारी न दें जो गलत हो. अक्सर ये गलती लोग हॉबीज और लैंग्वेंज के अंदर कर देते हैं.

और देखें

क्या आप जानते हैं आंख फड़कने के ये असली कारण? 

Click here