@Instagram/saanandverma 
Story created by Shikha Sharma

बनना चाहती थीं IAS, बन गई टीवी एक्‍ट्रेस, जानें टीवी की इस ग्‍लैमरस विलेन के बारे में

टीवी की दुनिया में कई ऐसे सितारे थे, जिनका सपना डॉक्‍टर, इंजीनियर बनने का था, पर बाद में उन्‍होंने एक्टिंग को अपना करियर चुना.

Instagram/@maeramishra

ऐसी ही एक एक्‍ट्रेस हैं फेमस सीरियल 'भाग्‍य लक्ष्‍मी' की मलिश्का अका मायरा मिश्रा.

Instagram/@maeramishra

मायरा 14 साल की उम्र में ही मुंबई आ गईं थीं. फिलहाल वह 'स्प्लिट्सविला 11', 'इश्कबाज, 'बेगम बहू' और अब 'भाग्य लक्ष्मी' जैसे सीरियल में नजर रही हैं. 

Instagram/@maeramishra

28 अप्रैल, 1990 को उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्‍मी मायरा अपने घर में सबसे छोटी हैं.

Instagram/@maeramishra

मायरा ने ड्रीम गर्ल, अशोका और भंवर जैसे डेली सोप से छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी.

Instagram/@maeramishra

2018 में मायरा मिश्रा को Mtv के शो 'स्प्लिट्सविला' में देखा गया था.

Instagram/@maeramishra

मायरा मिश्रा सावधान इंडिया, फियर फाइल्स जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

Instagram/@maeramishra

मायरा मिश्रा शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन को डेट कर चुकी हैं. 

Instagram/@maeramishra

और देखें

ससुर के साथ घूम रही हैं अनुपमा की 'सौतन', शेयर की इमेज

click here