Aarti Singh
Wedding: शादी का
कार्ड लिए मंदिर पहुंचीं
आरती सिंह, 25 अप्रैल को एक्ट्रेस लेंगी सात फेरे 

Story By Aishwarya Gupta

18/04/2024

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 में नज़र आ चुकीं आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

Instagram/@artisingh5

18/04/2024

आरती सिंह की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, साथ ही एक्ट्रेस आए दिन कोई न कोई तस्वीर शेयर कर अपनी शादी की अपडेट दे रही हैं. 

Instagram/@artisingh5

18/04/2024

कुछ दिनों पहले ही आरती सिंह ने अपने सजे हुए शादी वाले घर की तस्वीर शेयर की थी. जिसमें लइटों के साथ आरती का घर बेहद खूबसूरत लग रहा था. 

Instagram/@artisingh5

18/04/2024

अब हाल ही में आरती सिंह अपनी शादी का कार्ड लेकर वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची हैं. जहां से एक्ट्रेस की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. 

Instagram/@artisingh5

18/04/2024

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लार रंग के जोड़े में आरती सिंह अपने शादी के कार्ड के साथ नजर आ रही हैं और वह काफी खुश दिखाई दे रही हैं. 

Instagram/@artisingh5

18/04/2024

वेडिंग कार्ड पर आरती सिंह और दीपक चौहान का नाम नजर आ रहा है. एक्ट्रेस के लुक ने सभी का दिल जीत लिया.

Instagram/@artisingh5

18/04/2024

बता दें, एक्ट्रेस आरती सिंह के होने वाले पति दीपक चौहान एक बिजनेसमैन है. 

Instagram/@artisingh5

18/04/2024

आरती सिंह ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि मैं और दीपक एक प्राइवेट मैचमेकर्स के जरिए मिले थे. यह एक पूरी तरह से अरेंज मैरिज है. 

Instagram/@artisingh5

18/04/2024

और देखें

'झलक दिखला जा 11' जीतने के बाद मनीषा रानी को नहीं मिली प्राइज मनी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

क्या हिना ने रचा ली शादी? माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं एक्ट्रेस ने किया खुलासा

जन्नत जुबैर के लिए शुरू हुआ ईद का जश्न, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें

'अनुपमा' की श्रुति ने सेट से शेयर किया अपना ग्लैमरस लुक, दीवाने हुए फैंस रूपाली गांगुली को भूले

Click Here