@Instagram/saanandverma
Created By: Ruchi Pant
इन 8 सजावटी पौधों से बढ़ाएं अपने घर की सुंदरता
Image Credit: Unsplash
मनी प्लांट (Money Plant): यह घर में हरियाली और सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला पौधा है, जिसे देखभाल के लिए कम पानी की जरूरत होती है.
Image Credit: Unsplash
स्नेक प्लांट (Snake Plant): वायु शुद्ध करने वाला यह पौधा अपनी लंबी और आकर्षक पत्तियों के लिए जाना जाता है.
Image Credit: Pexels
एरेका पाम (Areca Palm): इसके हरे-भरे पत्ते घर और कार्यालय में ताजगी और प्राकृतिक लुक लाते हैं.
Image Credit: Pexels
फर्न (Fern): यह छायादार स्थानों के लिए उपयुक्त पौधा है, जिसकी हरी-भरी पत्तियां सजावट में जान डाल देती हैं.
Image Credit: Pexels
एंथूरियम (Anthurium): इसके चमकीले लाल और गुलाबी फूल इसे सजावट के लिए एक शानदार विकल्प बनाते हैं.
Image Credit: Unsplash
क्रोटन (Croton): अपनी रंग-बिरंगी पत्तियों के कारण यह पौधा घर और बगीचों में आकर्षण जोड़ता है.
Image Credit: Pexels
पीस लिली (Peace Lily): यह सुंदर सफेद फूल वाला पौधा घर के कोनों में शांति और सुंदरता लाता है.
Image Credit: Pexels
बोगनवेलिया (Bougainvillea): इसकी रंग-बिरंगी बेलें दीवारों और बगीचों को सुंदरता से सजाती हैं.
Image Credit: Pixabay
और देखें
ये 8 फूल दिखने में ही नहीं, खाने में भी है लाजवाब
click here