@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

देखिए, दुनिया में मौजूद 7 अद्भुत पेड़ों को

Image Credit: Pexels

1. अफ्रीका का बैओबाब पेड़ अपनी मोटी तने और पानी संग्रहण क्षमता के कारण 'जीवन का वृक्ष' कहा जाता है.

Image Credit: Pexels

2. अमेज़न वर्षावनों में पाई जाने वाली सेइबा पेड़ की जड़ें विशाल और तने चिकने होते हैं.

Image Credit: Pexels

3. जापान का चेरी ब्लॉसम पेड़ अपनी गुलाबी फूलों से देश भर में प्रसिद्ध है और वहां के त्योहारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Image Credit: Pexels

4. भारत का बरगद का पेड़, जिसकी जटाएँ धरती में फैल जाती हैं, उसे एक जंगल की तरह विशाल बना देती हैं.

Image Credit: Pexels 

5. कैलिफोर्निया का रेडवुड पेड़ दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ है, जो लगभग 380 फीट तक बढ़ सकता है.

Image Credit: Pexels

6. मेडागास्कर में पाई जाने वाली ड्रैगन ट्री अपने लाल रंग के रेजिन के लिए मशहूर है, जिसे 'ड्रैगन का खून' कहा जाता है.

Image Credit: Pexels

7. ऑस्ट्रेलिया का यूकेलिप्टस पेड़ अपनी तीव्र गंध और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसके पत्ते कोआला भालुओं का मुख्य आहार हैं.

Image Credit: Pexels 

और देखें

लगायेंगे ये 7 खुशबूदार फूल, तो महक उठेगा आपका गार्डन

click here