@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

मिलिए, धरती पर पाए जाने वाले इन 6 वनमानुषों से

Image Credit: Pexels

ऐप या वनमानुष एक प्रकार के प्राइमेट (कपि) होते हैं, जो होमिनोइडेया परिवार के अंतर्गत आते हैं. इसमें गोरिल्ला, चिंपांजी, ओरंगुटान, बोनोबो और गिबन जैसे जानवर शामिल है.

Image Credit:  Pexels

ये आमतौर पर अन्य प्राइमेट जैसे बंदरों से बड़े और अधिक बुद्धिमान होते हैं और इनकी पूंछ नहीं होती है.

Image Credit: Pexels

ये अपने जटिल सामाजिक व्यवहार, उन्नत संज्ञानात्मक क्षमताओं और मनुष्यों के साथ घनिष्ठ आनुवंशिक संबंधों के लिए जाने जाते हैं.

Image Credit: Pexels

 ये मुख्य रूप से अफ्रीका और एशिया में रहते हैं और वर्षावनों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक विभिन्न आवासों में पाए जाते हैं.

Image Credit: Pexels 

गोरिल्ला - यह अफ्रीका के जंगलों में पाए जाने वाले सबसे बड़े और ताकतवर वानर हैं.

Image Credit: Pexels

चिंपांजी - बुद्धिमान और सामाजिक रूप से सक्रिय ये वानर अफ्रीका के वर्षावनों में रहते हैं.

Image Credit: Pexels

 बोनोबो - ये अफ्रीकी वानर, चिंपैंजी से मिलते-जुलते लेकिन शांतिपूर्ण स्वभाव के होते हैं.

Image Credit: Pexels 

ओरंगुटान - ये वानर एशिया के वर्षावनों, विशेष रूप से बोर्नियो और सुमात्रा में पाए जाते हैं.

Image Credit: Pexels 

हुलॉक गिबन - ये पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में पाए जाने वाले दुर्लभ और पेड़ों पर रहने वाले वानर हैं.

Image Credit: Pexels

सियामंग गिबन: ये गिबन की सबसे बड़ी प्रजाति है तथा ये मलेशिया और इंडोनेशिया में रहते हैं.

Image Credit: Pexels

और देखें

जानिए, चीन की महान दीवार के बारे में, जो है विश्व के सात अजूबों में से एक

click here