ऐप या वनमानुष एक प्रकार के प्राइमेट (कपि) होते हैं, जो होमिनोइडेया परिवार के अंतर्गत आते हैं. इसमें गोरिल्ला, चिंपांजी, ओरंगुटान, बोनोबो और गिबन जैसे जानवर शामिल है.
Image Credit: Pexels
ये आमतौर पर अन्य प्राइमेट जैसे बंदरों से बड़े और अधिक बुद्धिमान होते हैं और इनकी पूंछ नहीं होती है.
Image Credit: Pexels
ये अपने जटिल सामाजिक व्यवहार, उन्नत संज्ञानात्मक क्षमताओं और मनुष्यों के साथ घनिष्ठ आनुवंशिक संबंधों के लिए जाने जाते हैं.
Image Credit: Pexels
ये मुख्य रूप से अफ्रीका और एशिया में रहते हैं और वर्षावनों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक विभिन्न आवासों में पाए जाते हैं.
Image Credit: Pexels
गोरिल्ला - यह अफ्रीका के जंगलों में पाए जाने वाले सबसे बड़े और ताकतवर वानर हैं.
Image Credit: Pexels
चिंपांजी - बुद्धिमान और सामाजिक रूप से सक्रिय ये वानर अफ्रीका के वर्षावनों में रहते हैं.
Image Credit: Pexels
बोनोबो - ये अफ्रीकी वानर, चिंपैंजी से मिलते-जुलते लेकिन शांतिपूर्ण स्वभाव के होते हैं.
Image Credit: Pexels
ओरंगुटान - ये वानर एशिया के वर्षावनों, विशेष रूप से बोर्नियो और सुमात्रा में पाए जाते हैं.
Image Credit: Pexels
हुलॉक गिबन - ये पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में पाए जाने वाले दुर्लभ और पेड़ों पर रहने वाले वानर हैं.
Image Credit: Pexels
सियामंग गिबन: ये गिबन की सबसे बड़ी प्रजाति है तथा ये मलेशिया और इंडोनेशिया में रहते हैं.
Image Credit: Pexels
औरदेखें
जानिए, चीन की महान दीवार के बारे में, जो है विश्व के सात अजूबों में से एक