@Instagram/saanandverma 


घर के अंदर लगाएं ये 6 इनडोर पौधे

Image credit- Pexels Created By- Ruchi Pant
Image Credit- Pexels



इनडोर पौधे हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों को हटाकर वातावरण को शुध्द करने के काम आते हैं.



इनडोर पौधे घर की सजावट में चार-चांद लगा देते हैं. इनको लगाने से घर का माहौल खुशनुमा बन जाता है.

Image Credit- Image Credit- 
Image credit- Pixabay



स्नेक प्लांट(Sansevieria)- यह पौधा कम रोशनी में भी जीवित रह सकता है तथा इसे बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है.

Image credit- Pexels



स्पाइडर प्लांट(Chlorophytum)- यह पौधा हरी-सफेद झुकी हुई पत्तियों के लिए प्रसिद्ध है. 

Image Credit- Pixabay



पीस लीली(Spathiphyllum)- इस पौधे में सफेद रंग का फूल आता है तथा यह कम रोशनी में भी बढ़ता है. 

Image Credit- Pexels



जेड-जेड पौधा(Zamioculcas zamiifolia)-यह पौधा मजबूत और सूखा होता है तथा इसकी पत्तियां चमकदार होती हैं.

Image Credit- Pexels 



पोथोस(Epipremnum)- इस पौधे में तेजी से बढ़ने वाली बेल होती है तथा इसकी पत्तियां दिल के आकार की होती हैं.

Image Credit- Pexels



फिलोडेंडृोन(Philodendron)- देखभाल में आसान, घने, झुकी हुई या खड़ी किस्में होती हैं इन पौधों की.

और देखें

नाशपाती करेगी रोगों का नाश

click here