तिरंगा फहराने के नियम क्या हैं?

Story created by Renu Chouhan

25/01/2025

हर साल 26 जनवरी हो या फिर 15 अगस्त, राजपथ और लालकिले पर तिरंगा फहराया जाता है.

Image credit: Unsplash

इनके अलावा नेशनल हॉलीडे के दिनों में ऑफिसों, स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाता है.

Image credit: Unsplash

लेकिन सभी जगह तिरंगे की आन-बान-शान को बनाए रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करता होता है.

Image credit: Unsplash

एक खास बात ये कि अगर इन नियमों का पालन न किया जाए तो आपको भारतीय दंड संहिता के मुताबिक जुर्माना या फिर जेल हो सकती है.

Image credit: X/sureshpprabhu

यहां पढ़िए क्या हैं वो तिरंगा फहराने के खास नियम, जिन्हें अपनाना जरूरी है.

Image credit: Unsplash

1. इन मौकों पर तिरंगा खादी, सूती या सिल्क के कपड़े का बना होना चाहिए.

Image credit: Unsplash

2. तिरंगे की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए यानी तिरंगा आयताकार होना चाहिए.

Image credit: Unsplash

3. तिरंगा सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही फहराया जाएगा, तिरंगे को रात में नहीं फहराया जाता.

Image credit: Unsplash

Heading 3

4. तिरंगे पर कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए, न ही कोई शब्द और न ही कोई नंबर.

Image credit: Unsplash

Heading 3

5. तिरंगे के ऊपर कोई और झंडा नहीं होना चाहिए और तिरंगे को कभी जमीन पर झुकाकर नहीं रखना चाहिए.

Image credit: Unsplash

Heading 3

6. तिरंगे का केसरिया रंग नीचे की तरफ करके नहीं फहराया जाएगा और तिरंगे को कभी पानी में नहीं डुबाया जाएगा.

Image credit: Unsplash

Heading 3

7. तिरंगे का इस्तेमाल आम कामों में नहीं किया जाएगा. जैसे इसे पहनना नहीं है, न ही बिछाना है या ही किसी तरीके से इसका इस्तेमाल होगा.

Image credit: Unsplash

Heading 3

8. तिरंगे का कमर्शियल इस्तेमाल नहीं होगा और न ही किसी को सलामी देने के लिए झुकाया जाएगा. इसके अलावा न ही तिरंगा प्राइवेट गाड़ियों पर लगाया जाएगा और न ही किसी शव पर लपेटा जाएगा.

Image credit: Unsplash

नोट - शहीद जवानों के शव पर तिरंगा लपेटा जा सकता है.

Image credit: Unsplash

Heading 3

और देखें

26 जनवरी से पहले देखिए अपने राज्य की झांकी यहां

26 जनवरी: तस्वीरों में देखें भारत की ताकत

26 जनवरी से जुड़ी खास बातें, जो बच्चों को भी पता होनी चाहिए

26 जनवरी क्यों मनाया जाता है और गणतंत्र का मतलब क्या है?

Click Here