हैदराबाद से अयोध्या पहुंचेगा 1265 किलो का लड्डू, पिस्ता-बादाम से लिखा- 'जय श्री राम',
देखें Video

Image credit: ANI

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. अब कुछ ही दिन बचे है जब रामलला अपने घर वापस विराजेंगे. 

Image credit: PTI

भक्तों में इस पावन दिन को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. वे विभिन्न रचनात्मक तरीकों से अपने उत्साह की भावना व्यक्त कर रहे हैं. 

Image credit: ANI

इस बीच हैदराबाद के एक शख्स ने राम लला की भक्ति में एक खास और मीठा उपहार तैयार किया है.

Video credit: ANI

जी हां, एक शख्स ने अयोध्या राम मंदिर में चढ़ाने के लिए 1265 किलो वजन का लड्डू तैयार किया है. 

Video credit: ANI

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रेफ्रिजरेटेड ग्लास बॉक्स में रखा ये विशाल लड्डू देखा जा सकता है. 

Video credit: ANI

इस लड्डू को हैदराबाद से अयोध्या ले जाया जाएगा. लड्डू को केसरिया और हरे खाद्य पदार्थों से सजाया गया है. 

Video credit: ANI

लड्डू पर काजू, पिस्ता और बादाम से जय श्री राम भी लिखा गया. दिखने में यह काफी ज़्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है. 

Video credit: ANI

इससे पहले रामलला के लिए गुजरात से 3610 किलो वजनी और 108 फीट लंबी धूपबत्ती भी भेजी गई थी. जो अब पूरी अयोध्या में खुशबु बिखेर कर वातावरण को और भी भक्तिमय करेगी.

Image credit: ANI

Ayodhya Ram Temple: पहले और अब

Ram Mandir Photos: राम मंदिर की नई तस्‍वीरें आई सामने

खुशी से झूम रहीं सीमा हैदर, बांट रहीं रसगुल्‍ले... पर क्‍या है कारण

ठंड के बीच दिल्‍ली में पॉल्‍यूशन की मार, इन कार्यों पर लगी रहेगी रोक,

Heading 3

और देखें

Click Here