Image Credit: NDTV

खुशी से झूम रहीं सीमा हैदर, बांट रहीं रसगुल्‍ले... पर क्‍या है कारण

Image Credit: NDTV

पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर अखसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपने और पति सचिन के साथ वी-लॉग शेयर करती रहती हैं.

Image Credit: NDTV

इन दिनों सचिन मीणा और सीमा हैदर काफी खुश नजर आ रहे हैं, जिसके बाद हर कोई उनकी खुशी का राज जानना चाहता है.

Image Credit: YT

दरअसल सीमा हैदर को यूट्यूब की ओर से सिल्‍वर प्‍ले बटन भेजा गया है. 

Image Credit: YT

जिसके बाद सीमा और सचिन की खुशी का ठिकाना नहीं है. प्‍ले बटन मिलने के बाद सीमा ने रसगुल्‍ले बांटे.

X/@shaikhshameela

सचिन और सीमा अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. सचिन ने अपने वी-लॉग में बताया था कि यूट्यूब से पहली कमाई आने के बाद उन्होंने सीमा को मंगलसूत्र गिफ्ट दिया था.

Image Credit: NDTV

सचिन की पहली कमाई यूट्यूब से 45 हजार रुपए हुई थी, जिसका खुलासा सीमा ने अपने वी-लॉग में किया था.

डबल हुई दुनिया के 5 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति

Click Here