कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में शहनाज गिल का स्टनिंग अंदाज़
@Instagram/shehnaazgill
शहनाज गिल अक्सर अपने स्टाइलिश आउटफिट्स से अपने फैंस को फैशन टिप्स देती रहती हैं, उनका हर आउटफिट काफी खूबसूरत और स्टनिंग होता है.
@Instagram/shehnaazgill
शहनाज गिल का ये स्टनिंग लुक कॉकटेल पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, एक्ट्रेस ने ब्लैक शार्ट ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी किया है.
@Instagram/shehnaazgill
शहनाज के इस लुक की तरह आप भी अपना लुक स्टाइलिश बना सकते हैं, इस लुक में एक्ट्रेस ने रेड ड्रेस के साथ रेड ब्लेजर, रेड क्लच और रेड हील्स कैरी की.
@Instagram/shehnaazgill
कॉकटेल पार्टी में लॉन्ग ड्रेस कैरी करना चाहते हैं, तो शहनाज का ये ब्लैक और व्हाइट गाउन आप पर खूब जचेगा. एक्ट्रेस ने गाउन के साथ मिनिमल मेकअप कैरी किया.
@Instagram/shehnaazgill
शहनाज गिल का ये साड़ी लुक काफी गॉर्जियस है, एक्ट्रेस ने ब्लैक नेट सेक्विन साड़ी कैरी की हुई है. इस साड़ी के साथ आप ग्लॉसी मेकअप कैरी कर सकते हैं.
@Instagram/shehnaazgill
इस लुक में एक्ट्रेस ने ब्लू ऑफ-शोल्डर ड्रेस कैरी की हुई है, वहीं पोनी हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया.
@Instagram/shehnaazgill
परफेक्ट है आलिया भट्ट की मैचिंग आउटफिट ज्वेलरी, आप भी ले सकते हैं पार्टी के लिए इंस्पिरेशन