परफेक्ट है आलिया भट्ट की मैचिंग आउटफिट ज्वेलरी, आप भी ले सकते हैं पार्टी के लिए इंस्पिरेशन
 @Instagram/aliaabhatt               आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. वहीं एक्ट्रेस की मैचिंग आउटफिट ज्वेलरी आपको पार्टीज के लिए इंस्पिरेशन दे सकती हैं. 
 @Instagram/aliaabhatt              लेटेस्ट लुक में आलिया भट्ट ने व्हाइट साटन ड्रेस पहन रखी है, इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने रेड और सिल्वर कलर के इयररिंग्स कैरी किए. ये लुक सिंपल और स्टाइलिश है. 
 @Instagram/rheakapoor              इस लुक में आलिया गोल्डन हैवी गाउन में खूबसूरत लग रही हैं, वहीं एक्ट्रेस ने गाउन के साथ चोकर-स्टाइल नेकलेस और ट्रेडिशनल स्टड इयररिंग्स कैरी किए. 
 @Instagram/aliaabhatt              आलिया भट्ट का ये लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है, ब्राउन और सिल्वर कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डिमांड चोकर, फ्लोरल इयररिंग्स और कफ ब्रेसलेट कैरी किए. 
 @Instagram/aliaabhatt              इस सी ग्रीन थाई-हाई स्लिट ड्रेस के साथ आलिया भट्ट ने ग्रीन और व्हाइट एमराल्ड नेकलेस कैरी किया, एक्ट्रेस का ये लुक काफी अट्रैक्टिव और गॉर्जियस है. 
 @Instagram/aliaabhatt              आलिया भट्ट का ये लुक काफी खूबसूरत है, एक्ट्रेस ने येलो लहंगे के साथ गोल्डन जोधा नेकलेस सेट कैरी किया, जो इस लुक में चार चाँद लगा रहा है.
 @Instagram/aliaabhatt              जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, फैन्स हुए एक्ट्रेस के लेटेस्ट लुक के दीवाने
  @Instagram/jacquelinef143
     Click Here