Raksha Bandhan 2023: इस बार जरूर रचेगी आपकी मेहंदी, आजमा लें ये देसी टिप्‍स

Photo Credit: Unsplash 

फेस्टिवल चाहे कोई भी हो लेकिन मेहंदी के बिना अधूरा होता है. मेहंदी लगाने से हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. तो जानिए कुछ बेहतरीन टिप्स, जिनकी मदद से आप मेहंदी के रंग को गाढ़ा कर सकती हैं.

Photo Credit: Unsplash 

इस तेल को यूकेलिप्टस ऑयल भी कहते हैं. आपको बता दें सभी मेहंदी आर्टिस्ट हाथों में मेहंदी लगाने से पहले नीलगिरी का तेल लगाते हैं. इसे लगाने से मेहंदी हाथों पर अच्छे से रचती है.

नीलगिरी तेल

Photo Credit: Unsplash 

चीनी में नींबू का रस डालकर अच्छी तरह घोल लें और मेहंदी सूख जाए तो कॉटन की मदद से घोल को हाथों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. इससे मेहंदी का रंग अच्छा गहरा आएगा.

नींबू और चीनी का घोल

Photo Credit: Unsplash 

जब आप मेंहदी हटा दें, तो सरसों का तेल लगाएं. ऐसा माना जाता है कि सरसों के तेल की तासीर गर्म होती है, जिसकी वजह से मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है.

 सरसों का तेल

Photo Credit: pexel 

आम के खट्टे अचार का तेल भी मेहंदी का रंग गहरा करने में बड़ा फायदेमंद है क्योंकि इसमें सभी मसालों का अर्क होता है.

अचार का तेल

Photo Credit: pexel 

विक्स या आयोडेक्स जैसे बाम गर्म होते है, जिससे मेहंदी को हीट मिलती है और उसका कलर गाढ़ा और गहरा रचता है.

बाम लगाएं

Photo Credit: Unsplash 

3-4 लौंग लेकर तवे पर गर्म कर लें और जब उसमें धुआं उठने लगे तो कुछ देर हाथों को सेकें और हटा लें. मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए ये बेहतरीन उपाय है.

लौंग का धुंआ

Photo Credit: Unsplash 

और देखें

हमेशा ट्रेंड में रहते हैं साड़ी

नहीं सताएगा भद्रा का डर, इस दिन मनाएं रखी

Go To Homepage