जीनत अमान की 7 अनदेखी तस्वीरें, पांचवी पर टिक जाएंगी निगाहें
Images: Social Media
Story By- Urvashi Nautiyal
जीनत अमान 70 के दशक की हिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
जीनत ने महज 19 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी.
1970 में उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. हरे रामा हरे कृष्णा उनकी शुरुआती फिल्मों में से एक है.
करियर की शुरुआत से ही वो खुद को लीड एक्ट्रेस के तौर पर सेट कर चुकी थीं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
उन्होंने धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, फिरोज खान, देव आनंद जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दीं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इन दिनों जीनत अपनी वेब सीरीज द रॉयल्स को लेकर चर्चा में हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
आखिरी बार जीनत को 2019 में पानीपत में एक कैमियो में देखा गया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar