शहर छोड़कर गांव में जा बसी यूट्यूबर Armaan Malik की पत्नी Payal? सिर पर गोबर उठाती आईं नज़र
Byline: Aishwarya Gupta
04/04/2025
पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक
और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.
Instagram@payal_malik_53 अरमान, पायल और कृतिका आए दिन अपने व्लॉगस के जरिए लोगों को अपनी लाइफ के अपडेट देते रहते हैं.
Instagram@payal_malik_53 वहीं, इस समय सोशल
मीडिया पर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल के कुछ वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं.
Instagram@payal_malik_53 जी हां, इन तस्वीरों में
पायल गांव में खाना खाती और काम करती हुई नजर आ रही हैं. पायल को ऐसे देखकर उनके फैंस परेशान हो रहे हैं.
Instagram@payal_malik_53 यहीं नहीं पायल ने एक वीडियो
भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने सिर पर एक तसला रखा हुआ है, जिसमें ढेर सारे गोबर के कंडे हैं.
Instagram@payal_malik_53 इस दौरान कृतिका नहीं, पायल और अरमान के बच्चों की नैनी लक्ष्य उनके साथ दिखीं. साथ ही उनके साथ कैमरा पर्सन भी दिखा, जो उनकी शूटिंग कर रहा था.
Instagram@payal_malik_53 अब सारे लोग यही सवाल कर
रहे हैं कि आखिरकार इतनी लग्जरी लाइफ छोड़कर पायल गांव में क्यों रहे रही हैं या फिर वे किसी चीज़ की शूटिंग कर रही हैं.
Instagram@payal_malik_53 बता दें कि अरमान मलिक
अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी में आए थे. शो में अरमान को दो पत्नियों की वजह से खूब ट्रोल किया गया था.
Instagram@payal_malik_53 और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील
क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस
Click Here